scorecardresearch
 

मार्केज के 'जादुई यथार्थ' से लबरेज हैं ये 10 बातें

आगे पढ़िए मार्केज की लिखी ऐसी 10 बातें, जो ये साबित करती हैं कि मार्केज अपने लिखे 'जादुई यथार्थ' की वजह से आज भी क्यों हैं बेताज बादशाह.

Advertisement
X
गैब्रियल गार्सिया मार्केज
गैब्रियल गार्सिया मार्केज

गैब्रियल गार्सिया मार्केज के जादुई यथार्थ की आज भी दुनिया दीवानी है. लिखने की कला में माहिर मार्केज ने सोचने, लिखने और जिंदगी को समझने के लिए बेहतरीन नजरिया दिया. आगे पढ़िए मार्केज की लिखी ऐसी 10 बातें, जो ये साबित करती हैं कि मार्केज अपने लिखे 'जादुई यथार्थ' की वजह से आज भी क्यों हैं बेताज बादशाह.

Advertisement

1. इस दुनिया में प्यार से मुश्किल कुछ नहीं है.
2. एक आदमी जान जाता है कि वो बूढ़ा हो रहा है, क्योंकि वो पिता की तरह देखने लगता है.
3. जिसका इलाज कोई खुशी नहीं कर सकती, उसका इलाज कोई दवा भी नहीं कर सकती.
4. ये सच नहीं है कि लोग बूढ़े होने पर सपने देखना बंद कर देते हैं. लोग बूढ़े ही इसलिए हो जाते हैं क्योंकि वो सपना देखना बंद कर देते हैं.
5. हर इंसान की तीन तरह की जिंदगी होती है- पब्लिक, प्राइवेट और सीक्रेट.
6. जो लंबे वक्त तक इंतजार करता है वो थोड़े की उम्मीद रख सकता है.
7. एक इंसान तभी मरता है, जब वो मर सकता है. न कि तब, जब उसे मर जाना चाहिए.
8. जिंदगी में आपके साथ जो हो रहा है, ये मायने नहीं रखता. बल्कि मायने ये रखता है कि आपको क्या याद है और किस तरह से याद है.
9. आपके आंसुओं को कोई डिजर्व नहीं करता और जो आपके आंसुओं को डिजर्व करता है वो आपको रोने नहीं देगा.
10. हमेशा प्यार करने के लिए कुछ न कुछ बचा रहता है.

Advertisement
Advertisement