scorecardresearch
 

संगीत सुनते हुए अब नहीं आड़े आएगी उर्दू

हम आपको उन शब्दों का मतलब और संदर्भ बता रहे हैं जो अकसर बॉलीवुड के गानों में इस्तेमाल होते हैं. ये शब्द कठिन नहीं हैं, हमेशा आपके आस-पास ही होते हैं, फिर भी बहुत सारे लोग इनका मतलब नहीं जानते.

Advertisement
X
5 commonly used Urdu words
5 commonly used Urdu words

फर्ज कीजिए कि आप सुकून देने वाला कोई खूबसूरत गाना सुन रहे हैं. संगीत के साथ-साथ गाने के बोल भी शहद की तरह आपके ज़ेहन और दिल में घुलते जा रहे हैं. तभी उर्दू का एक शब्द आता है और आप बगलें झांकने लगते हैं. किसी एक लाइन का मतलब न समझ पाएं तो लगता है कि कुछ अधूरा रह गया है.

Advertisement

हम आपको उन उर्दू शब्दों का मतलब और संदर्भ बता रहे हैं जो अकसर बॉलीवुड के गानों में इस्तेमाल होते हैं. ये शब्द कठिन नहीं हैं, हमेशा आपके आस-पास ही होते हैं, फिर भी बहुत सारे लोग इनका मतलब नहीं जानते. उम्मीद है अब आप न सिर्फ गानों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे, बल्कि अगली बार जब कोई दोस्त 'खलिश', 'इबादत' या 'बेख़ुदी' जैसे किसी शब्द पर अटकेगा, तो अपने 'ज्ञान' की शेखी भी बघार पाएंगे.

शब्द नंबर 1: ख़लिश
मतलब: चुभन
संदर्भ: खलिश का मतलब चुभन की संवेदना से है. भावनात्मक संदर्भों, बल्कि प्रेम की जुदाई आदि के संदर्भ में ही इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है. शब्द सीख ज़रूर लीजिए, लेकिन ख्याल रखिएगा कि 21वीं सदी में कोई आपको पिन चुभाए और आप कहें कि ख़लिश हो रही है तो मामला ज़रा हास्यास्पद हो जाएगा.
गाना: बिन तेरे, बिने तेरे कोई ख़लिश है, हवाओं में बिन तेरे

शब्द नंबर 2: इनायत
मतलब: कृपा, मेहरबानी
संदर्भ: शब्द के अर्थ से ही स्पष्ट है, किसी के प्रति एहसान जताने का विनम्र तरीका है. फिल्म 'सात खून माफ' में सदाबहार गुलज़ार लिखते हैं, 'इक ज़रा  चेहरा उधर कीजे, इनायत होगी. आपको देखकर बड़ी देर से मेरी सांस रुकी है.'
गाना:
शुक्रिया आपकी इनायत का मेहबा

शब्द नंबर 3: बेख़ुदी
मतलब: दिमाग का विराग, मन फिराव, बेसुधी, बेख़बरी
संदर्भ: 'बे-ख़ुदी' यानी ख़ुद से मुक्त. यूं समझिए कि किसी को प्यार हो जाए तो वह उसके एहसास के चरण में वह 'बेख़ुदी' में चला जाता है. यानी अपनी सुध-बुध खो बैठता है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल सकारात्मक संदर्भों में ही होता है, लेकिन गीतकारों ने नकारात्मक बेख़ुदी के भी प्रयोग किए हैं. ज़ाहिर है, आदमी प्यार के साथ अवसाद के समय में भी बेख़ुद हो ही सकता है.
गाना: बेख़ुदी में सनम, उठ गए जो क़दम
आ गए, आ गए, आ गए पास हम

शब्द नंबर 4: राब्ता
मतलब: रिश्ता, जुड़ाव, ताल्लुक़, संपर्क
संदर्भ: दो लोग अगर परस्पर 'राब्ता' हैं तो यह समझिए कि दोनों में कोई जुड़ाव है. मतलब पुराने प्यार का कोई एहसास अगर अनकहा रह गया हो तो उसे 'राब्ता' कहा जा सकता है. यह सबसे ज्यादा प्रचलित व्याख्याओं में से एक है, इसका इस्तेमाल कई संदर्भों में हो सकता है.
गाना: कुछ तो है तुझसे राब्ता

शब्द नंबर 5: क़ुरबत
मतलब: करीबी, रिश्तेदारी, ताल्लुक
संदर्भ: सिंपल है. दो लोगों के बीच घनिष्ठता को उर्दू में क़ुरबत कहते हैं. क़रीब और क़ुरबत एक ही परिवार के शब्द हैं. कन्फ्यूज न हों.
गाना: मुझे कुछ पल दे क़ुरबत के, फकीर हम तेरी चाहत के (या अली, रहम अली)
तेरी क़ुरबत से भी अब कैसी रह सकूंगी जुदा, ये निगाहों की बांहों में आओ ना (तू ही रे)

Advertisement
Advertisement