scorecardresearch
 

शेक्सपियर की इन 7 बातों के बिना अधूरा है आपका इश्क

शेक्सपियर की इश्क में कही ये बातें, आपकी जिंदगी में उधड़ी, कच्ची सी मोहब्बत को सींचने का काम करेंगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

थोड़ी सी करीबियां, थोड़ा सा इश्क और फिर नजरों के मिलते ही इश्क खुद-ब-खुद अपनी कहानी बयां करने लगता है. यूं तो सबसे खूबसूरत शब्द वो होते हैं जो कहे नहीं जाते, पर फिर भी कई मर्तबा इश्क को बयां करने और प्रेम के लव कोर्स को समझने के लिए कुछ बातें जेहन में रहें तो इश्क की पटरी थोड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है.

Advertisement

हम आपके लिए लाए हैं इंग्लिश के महान लेखक शेक्सपियर की इश्क में कही कुछ ऐसी बातें, जो आपको जिंदगी में उधड़ी, कच्ची सी मोहब्बत को सींचने का काम करेंगी.

1. मैं दुनिया में किसी भी चीज से उतना प्यार नहीं करता हूं, जितनी मैं तुमसे मोहब्बत करता हूं. क्या ये अजीब नहीं लगता है?

2. मुझे जिंदगी में सिवाय तुम्हारे साथी की चाहत नहीं है. मुझे जिंदगी में सिवाय तुम्हारे साथी की चाहत नहीं है.

3.  आप प्यार ढूंढ़े ये  अच्छी  बात है, लेकिन आपको बिना खोजे प्यार मिल जाए तो ये सबसे बेहतर है.

4. मुहब्बत सभी से करें. यकीन कुछ लोगों पर ही करें और किसी के साथ कभी भी कुछ गलत नहीं करें.

5. मुहब्बत अंधी होती है. मुहब्बत में पड़े लोगों को कुछ और नहीं दिखता है.

Advertisement

6. मैंने जब तुम्हें देखा, तभी मैं तुमसे प्यार में पड़ गया. तुम मुस्कुराई, क्योंकि तुम ये जान गई थी.

7. तुम मुझसे इश्क करो या नफरत दोनों मेरे पक्ष में ही है. अगर तुम मुझसे इश्क करते हो तो मैं तुम्हारे दिल में हूं, और अगर नफरत करते हो तो मैं तुम्हारे दिमाग में हूं.


Advertisement
Advertisement