अगर आप भी कला, संगीत और साहित्य के शौकीन हैं तो आपके पास है एक शानदार मौका, ऐसी ही एक शाम का लुत्फ उठाने का. 14 जून 2015 को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के मालवंकर ऑडिटोरियम में शाम 5 से रात 10 बजे तक 'अदबी कॉकटेल' कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इस कार्यक्रम में मशहूर शायर पद्मश्री निदा फाजली, पेंटर गीता दास और युवा संगीतकार गायक जैज़िम शर्मा, पारुल मिश्रा और मालती जोशी भी मौजूद रहेंगे. निदा फाजली गजलें पढ़ेंगे तो गायक उनकी गजलें गाएंगे. कार्यक्रम के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की जाएगी कि एक शायर की रचनाओं के बारे में अलग-अलग विधाओं के कलाकार क्या सोचते हैं. 'अदबी कॉकटेल' का यह सफर दिल्ली से शुरू होकर मुंबई, पटना और चंडीगढ़ पंहुचेगा.