scorecardresearch
 

'आमीन' का चौथा संस्करण रिलीज, नामवर सिंह और जावेद अख्तर ने किया लोकार्पण

आलोक श्रीवास्तव की बहुचर्चित पुस्तक 'आमीन' का चौथा एडिशन विश्व पुस्तक मेले में रिलीज हुआ. इसे राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. दिलचस्प यह है कि हिंदी गजल की बेस्टसेलर बन चुकी इस पुस्तक का इससे पहले कभी किसी विधिवत समारोह में लोकार्पण नहीं हुआ.

Advertisement
X
'आमीन' का चौथा संस्करण रिलीज
'आमीन' का चौथा संस्करण रिलीज

आलोक श्रीवास्तव की बहुचर्चित पुस्तक 'आमीन' का चौथा एडिशन विश्व पुस्तक मेले में रिलीज हुआ. इसे राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. दिलचस्प यह है कि हिंदी गजल की बेस्टसेलर बन चुकी इस पुस्तक का इससे पहले कभी किसी विधिवत समारोह में लोकार्पण नहीं हुआ. चौथे संस्करण का लोकार्पण वरिष्ठ आलोचक डॉ. नामवर सिंह और ख्यात शायर जावेद अख्तर ने किया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार और लेखिका डॉ. वर्तिका नन्दा ने किया. इस मौके पर राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक माहेश्वरी भी मौजूद थे.

Advertisement

आमीन पर आलोक को मप्र साहित्य अकादमी का दुष्यंत कुमार सम्मान मिला. हेमंत स्मृति कविता सम्मान, परम्परा ऋतुराज सम्मान और रूस का पुश्किन सम्मान जैसे महत्वपूर्ण सम्मान भी इसी पुस्तक की बदौलत आलोक को हासिल हुए. नामवर सिंह, कमलेश्वर और गुलजार जैसे बड़े साहित्यकारों की भूमिकाएं आमीन के पन्नों की धरोहर हैं.

आमीन की अनेक रचनाओं को जगजीत सिंह, पंकज उधास, तलत अजीज और शुभा मुदगल ने स्वर दिया है, और अभी हाल में ही इसी पुस्तक की एक कविता को महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी आवाज से नवाजा है.

मराठी पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवादित हो रहा आलोक की गजलों का यह चर्चित संग्रह गुजराती में भी अपना पहला एडिशन पूरा कर चुका है. इस पुस्तक का हिंदी में चौथा संस्करण रिलीज होना हिंदी गजल के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है.

Advertisement
Advertisement