रायपुर साहित्य महोत्सव में भाषा और भारतीयता सत्र में बोलते हुए हिंदी के प्रख्यात कवि अशोक वाजपेयी ने कहा कि भारतीय समाज संसार का सबसे ज्यादा नीच और भौतिकवादी समाज है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इस बात को बेहतर समझ पाएंगे. हो सकता है कि रायपुर भी ऐसा ही हो, खुदा जाने. लेकिन दिल्ली में तो इस सच्चाई से रोज ब रोज सामना होता है.
अशोक वाजपेयी ने कहा कि हम संसार का सबसे आध्यात्मिक देश होने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चाई तो ये है कि सबसे ज्यादा हत्याएं चोरी-चकारी हमारे देश में ही होती है. दिल्ली में रोज 10 लोग सिर्फ इसलिए मरते हैं क्योंकि वे सड़क पर चल रहे थे. संसार में कहीं और ऐसा नहीं होता.