क्या: किताब 'बेघरों के घर से' का विमोचन
कहां: गांधी शांति प्रतिष्ठान, दिल्ली
कब: 3 जुलाई, दोपहर 2 बजे से
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की अधिकृत जीवनी शुक्रवार को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में रिलीज की जाएगी. किताब प्रभात प्रकाशन से छपी है और इसे नरेंद्र पाठक ने संपादित किया है.
उदय नारायण चौधरी की राजनीतिक यात्रा तीन दशक पहले ही शुरू हो गई थी. छात्र स्तर की राजनीति के बाद वह 1999 में पहली बार विधानसभा के सदस्य चुने गए. इसके बाद 2000, 2005 फरवरी, 2005 नवंबर और 2010 में वह विधायक चुने जाते रहे. जमुई से जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.
किताब की रिलीज के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, डॉ. एसएन सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेश, पवन के वर्मा और डॉ. राधा बहन भट्ट भी मौजूद रहेंगे.