जर्नलिज्म में रुचि रखने और पढ़ाई करने वालों छात्रों के पास किताब के रूप में एक नया विकल्प होगा. वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र पांडेय की किताब आर्ट ऑफ जर्नलिज्म' का देहरादून में राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में लोकार्पण किया.
राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल ने कहा कि ये किताब पत्रकारिता का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और इस क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी. किताब में खबर तलाशने से लेकर पाठक के सामने परोसने तक एक पत्रकार किन किन मुश्किलों से जूझता है, किताब में इसका प्रस्तुतीकरण बेहद सामान्य ढंग से किया गया है.
किताब: आर्ट ऑफ जर्नलिज्म
प्रकाशक: ज्योति पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, देहरादून
कीमत: 495 रुपये