scorecardresearch
 

पत्रकार धीरेंद्र पांडेय की बुक 'आर्ट ऑफ जर्नलिज्म' का हुआ लोकार्पण

जर्नलिज्म में रुचि रखने और पढ़ाई करने वालों छात्रों के पास किताब के रूप में एक नया विकल्प होगा. वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र पांडेय की किताब आर्ट ऑफ जर्नलिज्म' का देहरादून में राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में लोकार्पण किया.

Advertisement
X
आर्ट ऑफ जर्नलिज्म का बुक कवर
आर्ट ऑफ जर्नलिज्म का बुक कवर

जर्नलिज्म में रुचि रखने और पढ़ाई करने वालों छात्रों के पास किताब के रूप में एक नया विकल्प होगा. वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र पांडेय की किताब आर्ट ऑफ जर्नलिज्म' का देहरादून में राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में लोकार्पण किया.

Advertisement

राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल ने कहा कि ये किताब पत्रकारिता का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों और इस क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी. किताब में खबर तलाशने से लेकर पाठक के सामने परोसने तक एक पत्रकार किन किन मुश्किलों से जूझता है, किताब में इसका प्रस्तुतीकरण बेहद सामान्य ढंग से किया गया है.

किताब: आर्ट ऑफ जर्नलिज्म
प्रकाशक: ज्योति पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, देहरादून
कीमत: 495 रुपये

Advertisement
Advertisement