दिल्ली साहित्य महोत्सव का तीसरा संस्करण शुक्रवार 17 अप्रैल से शुरू हो चुका है. यह महोत्सव 19 अप्रैल तक चलेगा.
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस दौरान किताबों, लेखकों और साहित्य से जुड़ी हर कड़ी पर चर्चा होगी. तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन यहां के तानसेन मार्ग स्थित त्रिवेणी कला संगम में होगा. इस दौरान प्रख्यात लेखक खुशवंत सिंह और कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी.
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. इसमें परिचर्चाएं, पठन-पाठन, कार्यशालाएं, वार्ता और किताबें लांच के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- इनपुट IANS