scorecardresearch
 

अनंत विजय की किताब 'बॉलीवुड सेल्फी' पर होगी बात

अगर फिल्म और इससे जुड़े लेखन में रुचि है तो शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर पहुंचें. यहां वाणी प्रकाशन, ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की ओर से किताब 'बॉलीवुड सेल्फी’ पर चर्चा का कार्यक्रम है.

Advertisement
X
Bollywood Selfie
Bollywood Selfie

अगर फिल्म और इससे जुड़े लेखन में रुचि है तो शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर पहुंचें. यहां वाणी प्रकाशन, ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की ओर से किताब 'बॉलीवुड सेल्फी’ पर चर्चा का कार्यक्रम है.

Advertisement

शाम 6.30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में किताब के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय मौजूद रहेंगे.

वाणी प्रकाशन और ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर की साझा 'अदब 12 सीरीज' के अंतर्गत यह कार्यक्रम कराया जा रहा है. अनंत विजय के साथ वरिष्ठ स्क्रिप्ट राइटर अद्वैता काला, राजेश खन्ना की आत्मकथा ‘डार्क स्टार’ के लेखक गौतम चिन्तामणि और वाणी प्रकाशन की निदेशक अदिति माहेश्वरी भी मौजूद रहेंगी.

क्या: किताब 'बॉलीवुड सेल्फी' पर चर्चा
कहां: ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर, एन 81 कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
कब: 9 मई 2015, शाम 6.30 बजे से

Advertisement
Advertisement