scorecardresearch
 

मीरा पर लिखी गई किताब पर चर्चा

साहित्य में दिलचस्पी रखते हैं तो इस रविवार नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचें. यहां मीरा के जीवन और समाज पर आधारित शोधपरक किताब 'पचरंग चोला पहर सखी री' पर होने वाली परिचर्चा में हिस्सा ले सकते हैं.

Advertisement
X
Vaani Prakashan
Vaani Prakashan

साहित्य में दिलचस्पी रखते हैं तो इस रविवार नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचें. यहां मीरा के जीवन और समाज पर आधारित शोधपरक किताब 'पचरंग चोला पहर सखी री' पर होने वाली परिचर्चा में हिस्सा ले सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली के ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर, वाणी प्रकाशन और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल ने 'अदब 12' सीरीज के तहत यह परिचर्चा बुलाई है. इस दौरान किताब के लेखक माधव हाड़ा मौजूद रहेंगे और उनसे वरिष्ठ समीक्षक पुरुषोत्तम अग्रवाल बातचीत करेंगे. संचालन प्रभात रंजन का रहेगा.

क्या: किताब 'पचरंग चोला पहर सखी री' पर परिचर्चा
कहां: ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर, एन 81, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
कब: रविवार, 9 अगस्त 2015, शाम 5 बजे

Advertisement
Advertisement