हाल ही में साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने वाले शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जूती उठाने वाले उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.
'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बात अदब और संस्कारों के लिहाज से कही गई थी और 'जूती उठाना' एक मुहावरा है और इसका मतलब सिर्फ सम्मान देने से है. इसके सियासी मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए.
पेश है मुनव्वर राना से फोन पर हुई मुख्तसर बातचीत के अंश:
आपके 'जूती वाले' बयान पर बवाल मचा हुआ है. लोग कह रहे हैं कि आपका स्टैंड बदल रहा है?
मुनव्वर:
देखिए क्या है कि शायरी में तफसील से बात नहीं की जाती है और इस वजह से कई बार लोग गलत समझ जाते हैं. हमारी बात को गलत समझा गया है. हमने क्या कहा. हमने कहा कि नरेंद्र मोदी हमसे उम्र में बड़े हैं, बड़े भाई हैं. इस बात से मुराद ये थी कि अगर नरेंद्र मोदी देश में अल्पसंख्यकों के हित सुनिश्चित करें, वे इखलाक, कलबुर्गी, पनसारे और जितने भी लोगों का कत्ल हुआ है, उनके हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें, तो मैं उनकी जूती भी उठा लूंगा. मेरा उनसे कोई जाती बैर थोड़े ना है. 'जूती उठाना' हमारे यहां एक मुहावरे की तरह इस्तेमाल होता है. इसका मतलब सम्मान से है.
पीएमओ से बुलावा आएगा तो जाएंगे या नहीं?
मुनव्वर: बिल्कुल जाएंगे. पर आप अवॉर्ड लौटाने वाले बाकी साहित्यकारों को भी बुलाइए, तभी ठीक से बात होगी. हमारा जाती मामला नहीं है, पूरे समाज, पूरे मुल्क का मामला है. हमने ये कहा था कि अगर कोई साहित्यकार हमारे साथ नहीं जाता, उस केस में हम अकेले ही जाएंगे और अकेले ही यह लड़ाई लड़ेंगे.
आपके अवॉर्ड लौटाने से एक बड़ा तबका आपके विरोध में आया, पर एक बड़ा तबका आपके खुलकर आपके पक्ष में भी आया. लेकिन उसके बाद जूती वाली बात से वो पक्ष भी नाराज हो गया?
मुनव्वर: दिल ऐसा कि सीधे किए जूते भी बड़ों के जिद ऐसी कि खुद ताज उठाकर नहीं पहना. ये मेरा शेर है, इसका आप क्या मतलब निकालेंगे. 'जूती उठाने' का मतलब सिर्फ और सिर्फ उनका (मोदी का) बड़े के तौर पर एहतेराम करने से है. ये कोई सियासी बात नहीं थी. हम सियासी आदमी हैं ही नहीं. हमारी हर बात को पार्टियों की सियासत से मत जोड़िए. सियासी गुफ्तगू करनी हमको कभी नहीं आई. हम 35-40 साल से मुशायरे पढ़ते आ रहे हैं. हम हर जगह कहते हैं कि हमने अपने बुजुर्गों की जूतियां सीधी की हैं और उनकी जूतियों की महक आज तलक हमारे हाथों से आती है. तभी हमारे लिखे हुए को शायद इतनी मुहब्बत मिलती है.