फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाले ज्यादातर लोग गिरीश कर्नाड को महज एक अभिनेता के तौर पर जानते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि गिरीश बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वह एक बहुत ही उम्दा नाटककार, लेखक और प्रतिभावान निर्देशक भी हैं. गिरीश को साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री, पद्म भूषण, साहित्य अकादमी जैसे कई बड़े अवॉर्ड मिल चुके हैं.
गिरीश कर्नाड ने साहित्य के अलावा दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया.
जब कटरीना से पूछा गया- सलमान खान शादी के लिए प्रपोज करें तो? जानें जवाब
गिरीश एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और शिवाय जैसी कई बड़ी कॉमर्शियल फिल्मों में काम कर चुके हैं. मुंबई में 19 मई 1938 को गिरीश का जन्म हुआ था. उन्होंने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड चले गए. ऑक्सफोर्ड में ही गिरीश ने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. कम ही लोग इस बात को जानते हैं कि उन्होंने अपना पहला प्ले ऑक्सफोर्ड में ही लिखा था. इसका नाम था ययाति. यह काफी चर्चित हुआ था.
सलमान खान की भारत के लिए पाकिस्तान सीमा पर लोकेशन की तलाश
फिल्मी करियर की बात करें तो गिरीश साल 1970 से सिनेमा जगत में सक्रिय हैं. उन्होंने सबसे पहले फिल्म 'समस्कारा' में काम किया था. 48 साल के अपने फिल्मी करियर में गिरीश ने 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 80 वर्षीय गिरीश अब भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और पर्दे पर नजर आते रहते हैं.