अगर आप शायर मुनव्वर राना के प्रशंसक हैं तो आज आपके पास उनसे बातचीत का मौका है. गुरुवार दोपहर 3 बजे से वह गूगल हैंगआउट के जरिये अपने चाहने वालों से बात करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में उर्दू के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए उनके नाम का ऐलान किया गया है.
इसे मुनव्वर राना ने 'ऑनलाइन महफिल' का नाम दिया है. आज मुनव्वर राना के ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर हैंडल से एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके जरिये आप इस ऑनलाइन महफिल को अपने कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर लाइव देख सकेंगे.
इस महफिल में आप मुनव्वर राना से सवाल पूछ सकते हैं और संदेश भी भेज सकते हैं. मुनव्वर राना के ऑफिशियल फेसबुक हैंडल पर सवाल मंगवाए गए हैं. ट्विटर पर आप #AskMunawwarRana हैश टैग के साथ सवाल लिख सकते हैं.