scorecardresearch
 

तैरना चाहता हूं, पर पानी में नहीं

जिंदगी अधूरी रह गई तमन्नाओं का नाम भी है. यह कविता पढ़िए और देखिए कि कैसे तैरने का मतलब, सिर्फ पानी में तैरना नहीं होता. मैं तैरना सीखना चाहता था, नहीं सीख पाया. अब तुम्हारे प्रेम ने जब मुझे अपने मोहपाश में बांध लिया है तो लग रहा है कि बचपन की बंधी हुई एक गांठ खुल गई और मैं आजाद हो गया.

Advertisement
X
swimming
swimming

जिंदगी अधूरी रह गई तमन्नाओं का नाम भी है. बचपन में मैं तैरना सीखना चाहता था, नहीं सीख पाया. अब तुम्हारे प्रेम ने जब मुझे अपने मोहपाश में बांध लिया है तो लग रहा है कि बचपन की बंधी हुई एक गांठ खुल गई और मैं आजाद हो गया. नंदलाल शर्मा की यह कविता पढ़िए और देखिए कि कैसे तैरने का मतलब, सिर्फ पानी में तैरना नहीं होता.

लड़कपन में
जब मैं तैरना नहीं जानता था
गंगा के कोल में
सीखता था
तमाम कोशिशों के बाद
जब सब बेचैन हो जाते
एक सुर में कहते
तू ये जलभंवरा पी ले
तैरना सीख जाएंगा
जैसे ये भागता है
पानी की सतह पर.

जवानी में
मैं बह रहा हूं
अनोखे बहाव में
जो मुझसे शुरू होता है
मेरे भीतर से
उठता है खुशी का एक भाव
चेहरे पर गंभीरता लिए
मन में छा जाता है

तुम्हारा नाम
अंतः मस्तिष्क में टकराता है
लेकिन मैं सिर्फ बहना नहीं चाहता
तैरना चाहता हूं
बावजूद इसके कि लड़कपन में सीख नहीं पाया
तैरना..

गंगा के बहाव की तरह
मैं तैरना चाहता हूं
तुम्हारे आकर्षण में
चहकते अंर्तमन में गूंजती
तुम्हारी प्रतिध्वनियों के बीच
स्थिर होकर
लहरों पर दौड़ते भंवरे की तरह
जिसके बहाव का वेग
नियंत्रित और अनियंत्रित होता है
बिना बताए तुम्हें..
मैं तैरना चाहता हूं..

(यह कविता युवा पत्रकार नंदलाल शर्मा ने लिखी है.)

Advertisement
Advertisement