scorecardresearch
 

पचास साल बाद फिर छपा 'हिंदी साहित्य ज्ञान कोश', प्रति राष्ट्रपति कोविंद को भेंट

1958 से 1965 के बीच धीरेन्द्र वर्मा द्वारा बनाया गया ‘हिंदी साहित्य कोश’ करीब पचास साल पुराना हो चुका था. अब भारतीय भाषा परिषद और वाणी प्रकाशन के संयुक्त प्रयास से निर्मित 'हिंदी साहित्य ज्ञान कोश' की प्रति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट की गई

Advertisement
X
'हिंदी साहित्य ज्ञान कोश' की प्रति प्राप्त करते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
'हिंदी साहित्य ज्ञान कोश' की प्रति प्राप्त करते राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

Advertisement

नई दिल्लीः भारतीय भाषा परिषद और वाणी प्रकाशन के संयुक्त प्रयास से निर्मित 'हिंदी साहित्य ज्ञान कोश' की प्रति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेंट की गई. इस अवसर पर वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी, निदेशक अदिति माहेश्वरी-गोयल, प्रधान संपादक शंभूनाथ, भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष कुसुम खेमानी, भाभाप की मंत्री विमला पोद्दार, पूर्व सांसद व सन्मार्ग अख़बार के मुख्य संपादक विवेक गुप्त उपस्थित थे. राष्ट्रपति ने प्रकाशकों के प्रयास की सराहना करते हुए हिंदी साहित्य ज्ञानकोश को प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया.
 
इसके बाद इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 'हिंदी साहित्य ज्ञानकोश' पर प्रेस वार्ता हुई जिसमें इस ज्ञान कोश के मुख्य संपादक शंभूनाथ एवं वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने इस के निर्माण के दौरान हुए विशद शोध एवं इसकी निर्माण प्रक्रिया पर बातचीत की. वाणी प्रकाशन और भारतीय भाषा परिषद् के तत्वावधान में निर्मित सात खण्डों का ‘हिंदी साहित्य ज्ञान कोश’ हिंदी साहित्य, दर्शन, इतिहास, आलोचना आदि सभी विषयों को समाहित किए हुए है. हिंदी साहित्य में यह पहला ऐसा प्रयास है जो शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों के अतिरिक्त आम पाठकों के लिए भी उतना ही लाभप्रद है.
 
शंभूनाथ ने ज्ञानकोश के इतिहास एवं उसके निर्माण प्रक्रिया पर बात करते हुए बताया कि ‘हिंदी साहित्य ज्ञानकोश’ पूरे हिंदी संसार का एक सपना था. जिस भाषा में अद्यतन ज्ञानकोश न हो, उसे दरिद्र मानना चाहिए. एक स्वतन्त्र देश में हरेक को अपनी राष्ट्रीय भाषा में उच्च ज्ञान और अध्ययन का अधिकार है. अंग्रेज़ी की ओर झुकने की बाध्यता नहीं होनी चाहिए. हिंदी साहित्य ज्ञानकोश इसके पाठकों में यह आत्मविश्वास पैदा कर सकता है कि हिंदी उच्च ज्ञान का द्वार बन सकती है. इस कोश के माध्यम से हिंदी में ज्ञान के आकाश की विस्तृत घटनाओं को जाना जा सकता है और आनन्द लिया जा सकता है.
 
उनका कहना था कि 1958 से 1965 के बीच धीरेन्द्र वर्मा द्वारा बनाया गया ‘हिंदी साहित्य कोश’ करीब पचास साल पुराना हो चुका था. इसके अलावा, आज साहित्य का अर्थ विस्तार हुआ है. साहित्य का ज्ञान अब एक व्यापक सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य और दुनिया के बहुत से विचारों, सिद्धान्तों और अवधारणाओं को जाने बिना संभव नहीं है. साहित्य आज भी ज्ञान का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवीय रूप है. यह आम नागरिकों के लिए पानी और मोबाइल की तरह जरूरी है.

वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने कहा कि हिंदी साहित्य ज्ञानकोश में 2660 प्रविष्टियाँ हैं. यह 7 खण्डों में 4560 पृष्ठों का ग्रंथ है. इसमें हिंदी साहित्य से सम्बन्धित इतिहास, साहित्य सिद्धान्त आदि के अलावा समाज विज्ञान, धर्म, भारतीय संस्कृति, मानवाधिकार, पौराणिक चरित्र, पर्यावरण, पश्चिमी सिद्धान्तकार, अनुवाद सिद्धान्त, नवजागरण, वैश्विकरण, उत्तर-औपनिवेशिक विमर्श आदि कुल 32 विषय हैं.
उनका कहना था कि हिंदी की प्रकृति और भूमिका अन्य भारतीय भाषाओं से विशिष्ट है. इसलिए ज्ञानकोश में हिंदी राज्यों के अलावा दक्षिण भारत, उत्तर-पूर्व और अन्य भारतीय क्षेत्रों की भाषाओं-संस्कृतियों से भी परिचय कराने की कोशिश की गई है. इसमें हिंदी क्षेत्र की 48 लोक भाषाओं और कला-संस्कृति पर सामग्री है. शंभुनाथ के अनुसार पिछले पचास सालों में दुनिया में ज्ञान के जो नये विस्फोट हुए हैं, उनकी रोशनी में एक तरह से भारतीय भाषाओं में हिंदी में बना यह पहला ज्ञानकोश है. यह विद्यार्थियों और आम हिंदी पाठकों के बौद्धिक क्षितिज के बहुतरफा विस्तार में सहायक हो सकता है. देश भर के लगभग 275 लेखकों ने मेहनत से प्रविष्टियाँ लिखीं और उनके ऐतिहासिक सहयोग से ज्ञानकोश बना.
 
शंभुनाथ ने बताया कि इस ज्ञानकोश के निर्माण में राधावल्लभ त्रिपाठी, जवरीमल्ल पारख, अवधेश प्रसाद सिंह और राजकिशोर जैसे ख्याति प्राप्त विद्वानों ने बहुत श्रम किया है. हमने कोलकाता में कार्यशालाएँ की. इंटरनेट की सुविधाएँ लीं और नयी पद्धतियों को अपनाया. हमारा लक्ष्य था कि एक बृहद, तथ्यपूर्ण, समावेशी और सारवान ज्ञानकोश बने. यह ज्ञान का एक विकासशील कोश है और एक राष्ट्रीय शुरुआत है. हमारा विश्वास है कि हिन्दी की आने वाली पीढ़ियों द्वारा इसकी नींव पर ज्ञान की बहुमंजिला इमारत बनती रहेगी.
 
अंग्रेज़ी में इन्साइक्लोपीडिया में पुरानी चीजें और अवधारणाएँ हैं, जबकि हम 21वीं सदी के अत्याधुनिक मोड़ पर है. विकीपीडिया पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता, ख़ास यहाँ हिन्दी में बहुत भ्रामक और सीमित सूचनाएँ हैं. हिंदी साहित्य ज्ञानकोश के वरिष्ठ और नये लेखकों ने इन्टरनेट सहित कई स्रोतों से सूचनाएँ लीं, सत्यता को जाँच कर तथ्यों को चुना और यथासंभव प्रविष्टियों को अद्यतन रूप दिया. अंग्रेज़ी ग्रन्थों और ज्ञान भण्डार को अलग रख कर कोई ज्ञानकोश नहीं बन सकता. लेकिन हम यह भी जानते हैं कि पश्चिम में बने इन्साइक्लोपीडिया ने आधुनिक ज्ञान व्यवस्था के नाम पर अज्ञान और यूरोप केन्द्रिकता का  प्रचार अधिक किया है. हमने कोशिश की है कि न अतीत से आक्रान्त हों और न औपनिवेशिक ज्ञान व्यवस्था से.

पत्रकारों के एक सवाल का उत्तर देते हुए शंभुनाथ ने कहा कि हिंदी भाषी लेखकों और आम लोगों में उस जातीयता का बोध नहीं जो अन्य भाषाओं के लेखकों में है. यही वजह है कि अन्य भाषाओं की तुलना हिंदी में यह काम देर से हुआ. हिंदी साहित्य में व्यक्तिवाद और आंतरिक कलह अधिक है. अगर हमने ख़ुद को 'हिंदी' समझा होता तो यह बहुत पहले तैयार हो गया होता. यह हिंदी की सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक है.
 
हिंदी का पहला ‘ हिंदी विश्वकोश’ नगेन्द्रनाथ बसु के सम्पादन में 1916 से 1931 के बीच तैयार किया था. यह उनके बांग्ला विश्वकोश की ही  हिंदी छाया था. इसके पश्चात ‘हिंदी साहित्य कोश’ 1956 में आया था. नागरी प्रचारिणी सभा ने 1960 से 70 के बीच हिंदी विश्वकोश प्रकाशित किया था. अब इसके बाद भारतीय भाषा परिषद के ‘हिंदी साहित्य ज्ञानकोश’ को हम एक बड़े हस्तक्षेप के रूप में देख सकते हैं. इसको ग्रन्थ रूप देने और वितरण व्यवस्था में वाणी प्रकाशन की ऐतिहासिक भूमिका है. कोलकाता के सन्मार्ग ने इसे मुद्रित किया है.

पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए अरुण माहेश्वरी ने बताया की यहाँ जुड़ा साहित्य शब्द अपने विशद अर्थ में है. इसके अंतर्गत दर्शन, राजनीति, इतिहास आदि सब समाहित है. यह विश्व कोश से कहीं आगे की बात है और साहित्य शब्द के जुडने से व्यापक विस्तार ले लेता है. प्रेस वार्ता में पत्रकारों की तरफ़ से आए इन सुझावों का उन्होंने स्वागत किया कि हर साल इसमें नए संसोधन जोड़ें जाएँ और उनसे पाठकों को परिचित कराया जाये. साथ ही इसके डिजिटल संस्करण को भी शीघ्र लाने की बात कही.
 
भारतीय भाषाओं में विदेशी भाषाओं की तरह सुगठित रूप में विश्वकोशों का न बन पाना और बने कोशों का अद्यतनीकरण न हो पाना इस देश के बौद्धिक पिछड़ेपन के प्रमुख कारणों में एक है. अपनी भाषा के एक सुगठित ज्ञानकोश का होना राष्ट्रीय जागरण का चिह्न है. इन्टरनेट के तीव्र सूचना प्रवाह के युग में मुद्रित ज्ञानकोश कितना उपयोगी हो सकता है. सूचना क्रान्ति ने ‘अज्ञानता का शास्त्र’ बड़े पैमाने पर गढ़ा है. इस युग में भ्रामक सूचनाओं का जाल बिछा हुआ है. सूचनाओं की इतनी अधिक दिशाओं से इतनी अधिक भरमार हो गयी है कि उनके बीच ज्ञान खो सा गया है.

ज्ञान और सूचना में फ़र्क होता है. ज्ञान सूचनाओं के पारस्पर सम्बन्ध और टकराव से जन्मी एक विकासशील चेतना है. ज्ञान की पहचान यह है कि एक ज्ञान दूसरे ज्ञान का मार्ग खोलता है. ज्ञान ही है जो मनुष्य को मनुष्य बनाता है, उसे प्रेम करना सिखाता है, ख़ुद सोचने की शक्ति देता है और मनुष्य के स्वातन्त्रयबोध का विस्तार करता है.

हिंदी साहित्य ज्ञानकोश की प्रविष्टियों में कोई अन्तिम कथन नहीं है. यह आगे की जानकारियों के लिए मार्ग खोलता है और अपने पाठकों को जिज्ञासु और गतिशील बनाता है. जहाँ तक इसके मुद्रित रूप का प्रश्न है, हाथ में लेकर कुछ पढ़ने और जानने का अलग ही आनन्द है. समाज में पुस्तक हाथ में लेकर आत्मीय ढंग से पढ़ने के युग का कभी अन्त नहीं होगा. इन्टरनेट पर सूचना प्रवाह विज्ञापनों से बाधित होता है. आप धर्म के बारे में कुछ पढ़ रहे हैं कि तुरन्त बर्गर का विज्ञापन आ कूदेगा. मुद्रित ग्रन्थ के साथ ऐसी विडम्बना नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement