scorecardresearch
 

India Today Art Awards 2018: ये हैं पुरस्कारों के विजेता

इंडिया टुडे का आईटी आर्ट अवॉर्ड 2018 में तमाम कला साधकों को सम्मानित किया गया. जानिए पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
इंडिया टुडे आर्ट्स अवॉर्ड्स
इंडिया टुडे आर्ट्स अवॉर्ड्स

Advertisement

इंडिया टुडे का आईटी आर्ट अवॉर्ड 2018 कोलकाता में आयोजित हुआ. इस दौरान तमाम कला साधकों को सम्मानित किया गया. दुनिया में कलाओं के महत्व को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने कहा, "कलाओं के बिना हमारी दुनिया बेरंग, आत्माहीन और बुद्धिहीन होगी. आईटी अवार्ड का मकसद सौंदर्य और प्रतिभा का जश्न मनाना नहीं, बल्कि समाज और कला के लिए महत्वपूर्ण कार्य करना है."  जानिए अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट.

1. आर्टिस्ट ऑफ द ईयर : सुबोध गुप्ता

यह पुरस्कार सुबोध गुप्ता को इस साल किए गए उनके उल्लेखनीय कामों के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने विस्थापन के इस दौर में आर्ट बेसल के जरिए भोजन साझा करने की दिशा में कदम बढ़ाया.

2. रेट्रोस्पेक्ट‍िव एग्जीबिशन ऑफ द ईयर: किरण नाडार म्यूजियम ऑफ मॉर्डन आर्ट के विवान सुंदरम

Advertisement

विवान 52 सालों से एक पेंटर, स्कल्पचर, इंस्टालर, एक्टिविस्ट और वीडियो मेकर के रूप में जाने जाते हैं. राजनीतिक और ऐतिहासिक संदर्भों से जुड़ा उनका काम देश ही नहीं, दुनियाभर में सराहा गया.

3. सोलो एग्जीबिशन ऑफ द ईयर: न्यू यॉर्क के मेट्रोपॉलिटन  म्यूजियम ऑफ आर्ट की रंजनी शेतर

रंजनी का काम ग्रामीण भारत के खतरनाक होते प्राकृतिक पर्यावरण के बारे में बताता है.  उनका असाधारण काम पूरी दुनिया के प्रति उनकी नैतिक प्रतिबद्धता को दिखाता है.

4. परफॉर्मेंस आर्टिस्ट ऑफ द ईयर: पुष्पमाला एन.

फोटो और विजुअल आर्टिस्ट पुष्पमाला को यह अवॉर्ड उनके उन कामों के लिए दिया गया है, जिनके जरिए उन्होंने आज के समय में अभिव्यक्त‍ि के दायरों को बढ़ाया है.

5. कलेक्टर ऑफ द ईयर: अभिषेक पोद्दार

अभिषेक पोद्दार ने अपने 30 साल आर्ट कलेक्शन को दिए हैं. वे भारत के मुख्य धारा के कलाकारों की क्रिएटिव फ्रीडम के लिए काम कर रहे हैं.

6. क्यूरेटर ऑफ द ईयर: अर्शिया लोखंडवाला

अर्शिया ने ये सम्मान आधुनिक और समसामयिक कला को समर्पित सर्वे इंडिया रिवर्ल्डेड के लिए जीता है, इसके जर‍िए 70 कलाकारों ने बताया कि उनके लिए फ्रीडम का क्या मतलब है.

7. इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर: राज्यश्री गुडी

मानव विज्ञानी से आर्टिस्ट बनीं राज्यश्री को ये अवॉर्ड उनके असाधारण कामों के लिए दिया गया है. जहां व्यक्तिगत ही राजनीतिक होता है. उन्होंने दलित परिवार के भोजन से संबंध को दिखाने का एक दृष्टिकोण पेश किया है.

Advertisement

8. न्यू मीडिया आर्टिस्ट ऑफ द ईयर: शिल्पा गुप्ता

ये अवॉर्ड उन्हें 'इन हर टंग आई केन नॉट हाइड'  के लिए दिया गया, जो एक साउंड आर्ट एग्जीबिशन है. इस फेस्ट‍िवल ने 100 कवियों का प्रतिनिधित्व किया.

9. बेस्ट आर्टिस्ट कोलाबरेशन ऑफ द ईयर: गौरी गिल और द आदिवासी जव्हार महाराष्ट्र

ये अवॉर्ड उन्हें एक्ट्स ऑफ एपीयरेंस के लिए दिया गया, जो कि एक कलर फोटोग्राफ्स सीरीज थी. इसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के जव्हार जिले के आदिवासियों के साथ काम किया.

10. पब्ल‍िक आर्ट्स इनिशियटिव ऑफ द ईयर: जवाहर कला केंद्र, जयपुर

ये अवॉर्ड इस संस्था की डायरेक्टर पूजा सूद और एडीजी अनुराधा सिंह को 1993 में ग्रेट चार्ल्स कोरिया द्वारा डिजाइन स्पेस को रिइन्वेंट करने के लिए दिया गया.

11. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन आर्ट: गणेश हलोई

जमालपुर में जन्मे इस कलाकार को ये सम्मान पेंटिंग के लिए अपना सारा जीवन समर्पित करने के लिए दिया गया. उन्होंने अपना करियर आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में रेज़ीड़ेंट आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था, जहां उन्होंने अजंता की गुफाओं की पेंटिंग को  डॉक्युमेंटके रूप में पेश किया.

Advertisement
Advertisement