भविष्य का भारत कैसा हो, इसको लेकर तमाम सोच और सपने हैं. इसी सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नजरिया अब 'भविष्य का भारत' किताब के जरिए पता चल सकेगा. तुहिन ए. सिन्हा से नितिन गडकरी की बातचीत पर आधारित 'भविष्य का भारत' किताब का लोकार्पण 14 अगस्त को शाम 6 बजे होगा.
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में किताब का लोकार्पण केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. कार्यक्रम न्यू महाराष्ट्र सदन सभागार, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली में शुक्रवार(14 अगस्त) को आयोजित होगा.
किताब को प्रभात प्रकाशन ने छापा है.