श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान-2014 प्रख्यात साहित्यकार मिथिलेश्वर को दिया जाएगा. शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद यह पुरस्कार उन्हें देंगे.
इस मौके पर मशहूर व्यंग्यकार श्रीलाल शुक्ल की दो कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी. इनका डायरेक्शन एनएसडी के पूर्व निदेशक देवेंद्र राज अंकुर ने किया है.
क्या: श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान समारोह
कब: 31 जनवरी 2015, सुबह 11 बजे
कहां: कमानी ऑडिटोरियम, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, नई दिल्ली