दावर-ए-हश्र तुझे मेरी इबादत की कसम
ये मेरा नाम-ए-आमाल इज़ाफी होगा
नेकियां गिनने की नौबत ही नहीं आएगी
मैंने जो मां पर लिक्खा है, वही काफी होगा
मां और तमाम मुक़द्दस रिश्तों पर सबसे मकबूल शेर कहने वाले मुनव्वर राना आज 62 साल के हो गए. रायबरेली में जन्मे और अब लखनऊ में रहने वाले मुनव्वर से नाचीज की मुलाकात 23 सितंबर 2012 को अंबाला में हुई थी. उनके जन्मदिन पर उन्हें उनकी गजलों के साथ इस इंटरव्यू से भी जानिए, क्योंकि शायरों की बातों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती.
न मैं कंघी बनाता हूं न मैं चोटी बनाता हूं
ग़ज़ल में आपबीती को मैं जगबीती बनाता हूं
ग़ज़ल वो सिन्फ़-ए-नाज़ुक है जिसे अपनी रफ़ाक़त से
वो महबूबा बना लेता है मैं बेटी बनाता हूं
है तो ग़रीबी का गर्व, बेबाक सियासी कमेंट, इमोशनल करती रिश्तेदारियां और मोहाज़िरों की चंद ज़रूरी बातें. वह सेक्युलर-इमोशनल-पॉलिटिकल और घरेलू शायर हैं. जिनके शेरों में ग़रीबी शान से टाट के परदे में रहती है और कान छिदवाकर तिनका डाल लेती है. वे इसी दुनिया की बात करते हैं जहां हुक़ूमत मुंह भराई के हुनर से ख़ूब वाक़िफ है और संसद के आदाब थोड़े मुख़्तलिफ़ होते हैं. जहां छतें पतंगों की फिरक़ापरस्ती पर हैरान होती हैं और स्टेशन पर रहते-रहते लोग कुली हो जाते हैं. और जहां बर्तन पर आईएसआई लिखे होने के जानलेवा नुकसान हैं.
दिल बहलाने के लिए शायरी न करने वाले ज़िंदा लोगों में मुनव्वर सबसे पहले याद आते हैं. उनके लिखे हुए में टूटे-फूटे नाच रहे हैं और अच्छे-ख़ासे टूट चुके हैं. वहां शाखे-गुल देखकर झूला डालने वाली चिड़िया भी बेटी सरीखी लगती है.
अजीब भावुक है उनकी दुनिया, जो नश्तर से अचानक मोम हो जाती है और हम खड़े रोंगटे लिए अपने परिवार से लिपट जाना चाहते हैं. वह सब कुछ निरी सहजता से कहते हैं. उनके मिसरों पर ठहरिए. ज़्यादातर जगह बोलचाल के सीधे और पूरे वाक्य मिलेंगे. ऐसे कि उन्हें अलग कर दो, तो गद्य हो जाएं. अनपढ़ भी उन्हें सुनकर समझ सकता है, रो सकता है. मुनव्वर से पहले ग़ज़ल में सब कुछ था. माशूक़, महबूब, हुस्न, साक़ी सब. तरक़्क़ीपसंद अदब और बग़ावत भी. पर मां नहीं थी. इसलिए उन्होंने कहा कि,
मामूली एक कलम से कहां तक घसीट लाए
हम इस ग़ज़ल को कोठे से मां तक घसीट लाए
पढ़ने से वह ऐसे इंसान मालूम होते हैं जिनके लिए ज़ाती तौर पर ये सोसाइटी ख़ास ख़ूबसूरत नहीं. या कि कुछ लोगों ने ख़ूबसूरत छोड़ी नहीं. इसलिए वह शरारती और इश्क़मिजाज़ तो हरग़िज़ नहीं होंगे. पर ये ख़याल टूटता है, जब वो ये क़िस्सा सुनाते हैं: ‘एक बार मुशायरे में लाहौर से एक ख़ातून शायरा आई थीं. बला की ख़ूबसूरत. मैंने किसी ज़माने में एक शेर कहा था,
रूप हमें इस गहने के क़ाबिल न मिला
कोई चेहरा भी ग़ज़ल कहने के क़ाबिल न मिला
मैंने (मुनव्वर ने) उनसे कहा, ‘आपसे मिलने के बाद मैं अपना ये शेर वापस लेता हूं.’ तो वो मुस्कुराईं और बोलीं, ‘आप जानते हैं, मेरी राजीव शुक्ला से 15 बरस की दोस्ती है.’ मैं बोला, ‘अच्छा. मैं तो समझता था कि आप 15 ही बरस की हुई हैं अभी.’ वो ऐसे भी होंगे, यह उन्हें पढ़ते हुए यह सोचना मुश्किल था. यह भी एक शेड है. वो यह क़िस्सा न सुनाते तो बहुत कुछ छूट जाता. ठहाका जोरदार लगा था.
मैं उनसे मुख़ातिब था, 23 सितंबर 2012 को अंबाला के एक होटल में. जहां वह एक इंडो-पाक मुशायरे के लिए पहुंचे थे. मुशायरा शुरु होने में देर थी, लिहाज़ा होटल के कमरे में पान खाए बैठे थे. साथ में थे शायर नफ़स अंबालवी. एक पत्रकार अभी अभी वहां से उठकर गया था. मैं पहुंचा तो साजिशन एक महफ़िल जमा ली, ताकि बातचीत में सहूलियत रहे. मुनव्वर शुरू थे. बोले,
मुहब्बत में तुम्हें आंसू बहाना तक नहीं आया
बनारस में रहे और पान खाना तक नहीं आया
ये कैसे रास्ते से लेकर चले आए तुम मुझको
कहां का मयक़दा, एक चायख़ाना तक नहीं आया
मैंने सवालखोरी शुरु की.
शेर अच्छा या बुरा नहीं होता/या तो होता है या नहीं होता. शायद वसीम बरेलवी का शेर है. क्या वाक़ई ऐसा होता है? माने शेर होने की कुछ शर्तें होती हैं क्या?
ये अच्छा शेर है, इसलिए वसीम बरेलवी का नहीं हो सकता. दीक्षित दनकौरी का है. हां शेर की शर्त होती है. फुटबालर को पता हो कि उसे कैसे गोल करना है तो वह बंद आंखों से भी कर देगा. बल्ला चलाने के ठीक बाद आपको पता होता है कि छक्का जाएगा या नहीं. ऐसे ही शायर को कान्फिडेंस होता है कि वो जो शेर कहने वाला है, वह कितना शेर है. कई बार हुआ है कि शेर कहने के बाद मैं सज़दे में गिर गया हूं. कि या अल्लाह तूने मुझसे शेर कहलवा दिया. जैसे ये एक शेर
ये बच्ची चाहती है कुछ दिन और अपनी मां को ख़ुश रखना
ये कपड़ों की मदद से अपनी लंबाई छिपाती है
और एक है
बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ए-ज़ार खुल गया
मैं आज उसके सामने बेकार खुल गया
अब भगवान का शुक्र अदा करें तो नाफ़रमानी होगी. उसका तो सज़दा ही होना चाहिए.
दुश्वार काम था तेरे ग़म को समेटना
मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया
आप सोचते हैं कि नहीं रोएंगे, नहीं रोएंगे. पर आंसू फूट पड़ते हैं.
अच्छा सरहद मिटाने का सवाल, इंडो-पाक पीस, जिस सबब से आप यहां आए हैं, उस पर क्या कहते हैं? शायर का रोल क्या हो?
इस तरह की ग़ुफ़्तगू 62 साल में 262 बार हुई होंगी, पर हल कुछ नहीं निकला. हमने कई बार कहा है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मौसिक़ी और खेल वालों का वीजा उतने वक़्त में बन जाना चाहिए, जितने में एक प्याली चाय ठंडी होती है. अगर दोनों मुल्क़ संजीदा हैं और वाक़ई ये टीवी सीरियल नहीं चल रहा है, तो उधर इक़बाल की मज़ार पर जाने के लिए वीजा हटे और इधर भगत सिंह की चिता पर से बंदिश हटे. अंग्रेज़ों की खींची हुई एक लकीर तो मिटा नहीं पाए हम दोनों मुल्क़, और ख़ुद को शेर की औलाद कहते हैं.
तमाम उम्र हम एक दूसरे से लड़ते रहे
मरे तो बराबर में जाकर के लेट गए
मुझे यक़ीन है, हिंदुस्तान में जम्हूरियत सौ साल पूरे, न करे; पर ये लकीर सौ साल से ज़्यादा नहीं चलेगी. और लकीर से पहले नफ़रत मिटानी है. हमारा मक़सद तो ये है कि जैसे कोई बात हो जाए तो ख़ानदान के सारे भाई-भाभी अपने घरों से निकलकर एक हो जाते हैं, वैसे ही हम सारे मुल्क हो जाएं.
आपने मुशायरे ज़्यादा पढ़े या लिखा ज़्यादा?
नहीं हमने मुशायरे कम पढ़े हैं. लिखा बहुत है.
आजकल क्या लिख रहे हैं?
गद्य पर ज़्यादा काम चल रहा है.
आपने अपनी किताब ‘मां’ की प्रस्तावना में एक ऑटोबायोग्रफिकल नोट लिखा है. पूरी ऑटोबायोग्राफी का प्लान है?
हां लिख रहा हूं. उसका नाम होगा, ‘जो गुज़री सो गुज़री’. पांच-छह सौ सफ़े लिखे हैं अभी.
फेसबुक पर पेज भी है आपका. ज़ाहिर है ख़ुद तो नहीं संभालते होंगे?
पहले जरूरत नहीं महसूस हुई, पर अब आप जैसे नौजवान दोस्तों की मोहब्बतें और जिद यहां खींच लाती है. अकसर हम अपना फेसबुक पेज खुद देखते है और जुड़े हुए दोस्तों के जवाब भी देखते हैं. बाकी पोस्ट वगैरह के लिए एडमिन भी हैं. अलबत्ता ट्विटर अब हम खुद ही चलाने लगे हैं. लेकिन
जब हमें पहली बार कंप्यूटर पर बैठाया गया और बताया गया कि ये मानीटर है, ये माउस है. तो हमने कहा कि सारी ज़िंदग़ी हम शेरों में खेले, अब चूहों में खेलेंगे?
शायरी के अलावा आपके शौक़ क्या-क्या हैं?
शराब तो हम आंखों से पीते हैं, ज़हर ख़ूबसूरत आंखों से और चाय कोई भी पिला सकता है. बस ये पान-वान खा लेते हैं. (पान मसाला निकालकर मुंह में डाल लेते हैं) खाने-पीने में कोई परहेज़ नहीं करते. हां, ख़राब खाना, ख़राब शायरी और ख़राब आदमी मैं टालरेट नहीं कर सकता. पित्ती होती है न पित्ती, मेरे पित्ती उछल आएगी.
पान का ज़िक्र आया तो बनारस का ज़िक्र आया. जिस पर बड़ी दिलचस्पी से मैंने बात की. तो उन्होंने पूछ लिया कि तुम कहां से हो. मैंने बताया, ‘सुलतानपुर’. बोले अमां यार, हम तो रायबरेली से हैं. और हमारी बहू है सुलतानपुर की.
नई पीढ़ी के शायर कहां हैं? दिखते नहीं.
वो हैं. पर यहां कोई किसी को जगह नहीं देता. अपनी जगह ख़ुद बनानी पड़ती है. इस दौर के शायर भी बड़े क़ाबिल हैं. अभी एक बच्चे ने मुझे ये शेर सुनाया, नाम याद नहीं आ रहा उसका.
बहुत कहती रही आंधी में चिड़िया
कि पहली बार बच्चे उड़ रहे हैं.
आपके फोन नंबर की ज़रूरत पड़ेगी.
हां लेकिन बेटा, ये याद रखना कि सुबह तब नहीं होती जब आफ़ताब निकलता है. सुबह तब होती है जब मुनव्वर सोकर उठता है. इसलिए सुबह फोन मत करना. रात में जब चाहे करो. रात उल्लू, तवायफ़ों और शायरों के लिए बनी है.
आप जानते हैं, कई घरों में जब मां-बाप में से कोई रूठ जाता है तो आपके वीडियो चलाए जाते हैं?
बुज़ुर्गी की बीमारी है गुस्सा होना, रूठ जाना. मेरे साथ भी होता था. मुझे ड्राइविंग मेरे अब्बू ने सिखाई. एक बार हम गाड़ी में जा रहे थे, फैमिली साथ थी. तब मैं तीन लड़कियों का बाप हो चुका था. मैंने एक जगह गाड़ी कुछ ग़लत काट ली. पीछे से अब्बू ने एक मारा, ‘ड्राइवर बनते हो.’ तो मैंने अपने वालिद से तब थप्पड़ खाया है, जब तीन बेटियों का बाप हो चुका था.
ख़ुद से चलकर नहीं ये तर्ज़े-सुख़न आया है
पांव दाबे हैं बुज़ुर्गों के तो फ़न आया है
चलते-फिरते
मुहाज़िरनामा पर: हां तजुर्बा रहा ऐसा, तभी तो लिखा. पर बहुत पुरानी और लंबी बात है. छोड़ो फिर कभी. पर इसे प्यार बहुत मिला. आडवाणी की बेटी ने सहारा वाले उपेन्द्र राय को फोन करके कहा कि ये क्या किताब उन्होंने पापा को दे दी है. सारी रात वे इसे पढ़ते रहे हैं, रोते रहे हैं.
अपनी लाइब्रेरी पर: लोग कहते हैं कि लखनऊ की तमाम देखने लायक चीज़ों में एक मुनव्वर राना की लाइब्रेरी भी है. मैं हूं तो सलामत है. नहीं रहूंगा तो वो बाबूजी का कबाड़ हो जाएगा. बच्चे क़दर नहीं करते साहब.
मीडिया और इंडो पाक मसअला: बच्चा गड्ढे में गिर जाता है तो तीन-तीन दिनों तक दिखाते हैं. राखी सावंत को दिखाते हैं. हिंदू लड़की मुझे राखी बांधती है तो नहीं दिखाते. और सवाल करते हैं कि ये मसाइल कैसे हल होंगे? आप ये सब छोड़कर, रोज एक घंटा हम अमनपसंद शायरों की बातें दिखाइए, इंडिया और पाकिस्तान में मेल हो जाएगा.
ख़ुद का सबसे अजीज़ शेर:
मेरे सारे गुनाहों को वो इस तरह धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
नौजवानों से जो कहना है:
बस मेरी इतनी इल्तज़ा है तुम इसे बर्बाद मत करना
तुम्हें इस मुल्क़ का मालिक मैं जीते जी बनाता हूं
अपनी किताब ‘मां’ में मुनव्वर लिखते हैं:
शब्दकोशों के मुताबिक ग़ज़ल का मतलब महबूब से बातें करना है. अगर इसे सच मान लिया जाए, तो फिर महबूब ‘मां’ क्यों नहीं हो सकती. मेरी शायरी पर मुद्दतों, बल्कि अब तक ज़्यादा पढ़े-लिखे लोग इमोशनल ब्लैकमेलिंग का इल्ज़ाम लगाते रहे हैं. अगर इस इल्ज़ाम को सही मान लिया जाए तो फिर महबूब के हुस्न, उसके जिस्म, उसके शबाब, उसके रुख और रुख़सार, उसके होंठ, उसके जोबन और उसकी कमर की पैमाइश को अय्याशी क्यों नहीं कहा जाता है.
अगर मेरे शेर इमोशनल ब्लैकमेलिंग हैं तो श्रवण कुमार की फरमां-बरदारी को ये नाम क्यों नहीं दिया गया. जन्नत मां के पैरों के नीचे है, इसे ग़लत क्यों नहीं कहा गया. मैं पूरी ईमानदारी से इस बात का तहरीरी इकरार करता हूं कि मैं दुनिया के सबसे मुक़द्दस और अज़ीम रिश्ते का प्रचार सिर्फ़ इसलिए करता हूं कि अगर मेरे शेर पढ़कर कोई भी बेटा मां की ख़िदमत और ख़याल करने लगे, रिश्तों का एहतेराम करने लगे तो शायद इसके बदले में मेरे कुछ गुनाहों का बोझ हल्का हो जाए.
मुनव्वर राना के कुछ शेर
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया
किसको फ़ुरसत इस महफ़िल में ग़म की कहानी पढ़ने की
सूनी कलाई देख के लेकिन चूड़ी वाला टूट गया
ये देखकर पतंगें भी हैरान हो गईं
कि अब तो छतें भी हिंदू-मुसलमान हो गईं
बस इतनी बात पर उसने हमें बलवाई लिक्खा है
हमारे घर के एक बरतन पे आईएसआई लिक्खा है
बदन में दौड़ता सारा लहू ईमान वाला है
मगर ज़ालिम समझता है कि पाकिस्तान वाला है
ये चिड़िया भी मेरी बेटी से कितनी मिलती-जुलती है
कहीं भी शाखे-गुल देखे तो झूला डाल देती है
हुक़ूमत मुंह भराई के हुनर से ख़ूब वाक़िफ़ है
ये हर कुत्ते के आगे शाही टुकड़ा डाल देती है
भटकती रहती है हवस दिन रात सोने की दुकानों में
ग़रीबी कान छिदवाती है तिनका डाल देती है
किसी का क़द बढ़ा देना किसी के क़द को कम करना
मुझे आता नहीं ना-मोहतरम को मोहतरम कहना
चलो मिल-जुलकर वतन पर जान देते हैं
बहुत आसान है कमरे में वंदे मातरम कहना
अगर आप भी मुनव्वर राना को पढ़ते हैं तो कमेंट बॉक्स में बताएं कि उनका लिखा आपका पसंदीदा शेर कौन सा है.