अमेरिका में रहने वाले उर्दू के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना का 12 सितंबर को अमेरिका में 'जश्न ए मुनव्वर राना' नाम से कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में उर्दू-हिंदी की मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी.
इस कार्यक्रम का आयोजन नूर अमरोही की संस्था अल नूर
इंटरनेशनल की ओर से किया जाएगा. नूर अमरोही ने बताया कि हर साल होने वाले मुशायरे के विशेष कार्यक्रम का नाम इस बार मुनव्वर राना
के नाम से रखा गया है.
मुनव्वर राना ने अमेरिका में अपने नाम से कार्यक्रम किए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे विश्व में उर्दू-हिंदी का नाम होगा.