scorecardresearch
 

दिल्ली की फिजाओं में शुक्रवार को सुकून दिलाएगी 'जश्न-ए-बहार' शायरी

अगर आप मुशायरा सुनने के शौकीन हैं तो आपके लिए सुकून भरी खबर है. दिल्ली में शुक्रवार शाम मुशायरा 'जश्न-ए-बहार' का आयोजिन किया जा रहा है. इस मुशायरे में कुलदीप नैयर, मंसूर उस्मानी, वसीम बरेलवी, लेफ्टिनेंट जमीर उद्दीन शाह, जावेद अख्तर और मुनव्वर राणा जैसे दिग्गज शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
शाम 7 बजे से होगा कार्यक्रम
शाम 7 बजे से होगा कार्यक्रम

अगर आप मुशायरा सुनने के शौकीन हैं तो आपके लिए सुकून भरी खबर है. दिल्ली में शुक्रवार शाम मुशायरा 'जश्न-ए-बहार' का आयोजिन किया जा रहा है. इस मुशायरे में कुलदीप नैयर, मंसूर उस्मानी, वसीम बरेलवी, लेफ्टिनेंट जमीर उद्दीन शाह, जावेद अख्तर और मुनव्वर राणा जैसे दिग्गज शिरकत करेंगे.

Advertisement

दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में ये मुशायरा 3 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा. मुशायरे में भारत, पाकिस्तान और अमेरिका के शायर, कवि शिरकत करेंगे. खुशबीर सिंह, पॉपुलर मेरठी, आलोक श्रीवास्तव और यूएसए से डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला, अशफाक हुसैन जैदी मुशायरे में शामिल होंगे. पाकिस्तान की ओर से मुशायरे में किश्वर नहीद, अमजद इस्लाम भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement