प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असली आम आदमी करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है और पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड जबरदस्त होगा.
राजनाथ ने एक किताब विमोचन समारोह के मौके पर कहा, 'नरेंद्र मोदी के अंदर एक असली आम आदमी है और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक ठोस शुरुआत की है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके अनुभव से मैं यह कह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच साल के बाद उनका स्कोर कार्ड भी जबरदस्त होगा.'
मोदी की किताबों का लोकार्पण
राजनाथ ने
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के साथ मोदी लिखित
पुस्तक 'ज्योतिपुंज', 'सोशल हार्मोनी' तथा 'साक्षीभव' का लोकार्पण किया. इस
मौके पर 'मोदी कॉमन मैन्स पीएम' के नाम से मोदी की जीवनी का भी
लोकार्पण किया गया.
राजनाथ ने कहा, 'हमें जीवन में सामाजिक समरसता के लिए किताब पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्रत्येक भारतीय के डीएनए में है. केवल वही नहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के डीएनए में भी सामाजिक समरसता है.'
'मोदी करेंगे प्रेरित'
अमित शाह ने कहा
कि मोदी लिखित पुस्तक देश के युवाओं को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा, 'मोदी
जी का जीवन एक खुली किताब है और उनपर कोई उंगली नहीं उठा सकता.
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कल्याणकारी राज्य की धारणा की
शुरुआत की और उसका अभी भी पालन कर रहे हैं.'
इनपुट IANS