scorecardresearch
 

नील मुखर्जी की किताब 'द लाइव्स ऑफ द अदर्स' बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड

अंग्रेजी के उपन्यासकार नील मुखर्जी की किताब 'द लाइव्स ऑफ द अदर्स' को 2014 के बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए दिया जाता है.

Advertisement
X
द लाइव्स ऑफ द अदर्स
द लाइव्स ऑफ द अदर्स

अंग्रेजी के उपन्यासकार नील मुखर्जी की किताब 'द लाइव्स ऑफ द अदर्स' को 2014 के बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया जाता है.

Advertisement

नील मुखर्जी की किताब को काफी पसंद किया गया. नील मुखर्जी ने कहा कि मैन बुकर प्राइज 2014 के लिए किताब के शॉर्टलिस्ट होने पर वे काफी उत्साहित हैं और काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि 'द लाइव्स ऑफ द अदर्स' किताब मैन बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड होना गर्व की बात है.

'द लाइव्स ऑफ द अदर्स' किताब का प्रकाशन पेंगुइन रेंडम हाउस ने किया है. लिटरेरी पब्लिशिंग हाउस, एडिटर इन चीफ ने बताया कि किताब के पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर हमें काफी खुशी हो रही है.

Advertisement
Advertisement