scorecardresearch
 

नीला स्कार्फ की कहानियां सुनने पहुंचें

किस्सों-कहानियों में दिलचस्पी है तो गुरुवार को नई दिल्ली के मान सिंह रोड स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र पहुंचें. यहां अनु सिंह चौधरी अपनी किताब ‘नीला स्कार्फ’ से कुछ कहानियों का पाठ करेंगी.

Advertisement
X
Neela Scarf
Neela Scarf

किस्सों-कहानियों में दिलचस्पी है तो गुरुवार को नई दिल्ली के मान सिंह रोड स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र पहुंचें. यहां अनु सिंह चौधरी अपनी किताब ‘नीला स्कार्फ’ से कुछ कहानियों का पाठ करेंगी. लेखिका और स्तंभकार नताशा बधवार अनु सिंह चौधरी से किताब और उनकी जिंदगी पर बातें करेंगी.

Advertisement

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), नई दिल्ली लोगों में किताबों के प्रति दिलचस्पी जगाने के लिए हर महीने के तीसरे गुरुवार को अपनी रेफरेंस लाइब्रेरी में ‘बुक सर्कल’ नाम से एक कार्यक्रम करता है जिसमें कोई लेखक, कवि या किस्सागो अपनी रचनाओं का पाठ करता है. इस बार क्रिसमस की छुट्टी के चलते यह कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हो रहा है. चूंकि कार्यक्रम पुस्तकालय में है तो आप कहानी-पाठ सुनने के बहाने किताबों की दुनिया की सैर भी कर सकते हैं.

क्या: अनु सिंह चौधरी का कहानी पाठ
कब:  शाम 4-5 बजे, गुरुवार, 18 दिसम्बर 2014
कहां: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), रेफरेंस लाइब्रेरी, पहली मंजिल, 11, मानसिंह रोड, नई दिल्ली-1
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन: केंद्रीय सचिवालय

 

Live TV

Advertisement
Advertisement