scorecardresearch
 

'सुनी-अनसुनी: मम्मा की डायरी से' पर चर्चा का आयोजन

मदर्स डे के मौके पर रविवार को ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर एक खास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

Advertisement
X

मदर्स डे के मौके पर रविवार को ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर एक खास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

Advertisement

अनु सिंह चौधरी की नई किताब 'सुनी-अनसुनी: मम्मा की डायरी से' पर आधारित कार्यक्रम में फिल्मकार और स्तंभकार नताशा बधवार, टीवी पत्रकार-लेखक रवीश कुमार और यासिर उस्मान से पैरेंट होने के मायने पर बातचीत करेंगी.

दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement