मैं दंगाई नहीं
मैं आज तक
नहीं गया
किसी मस्जिद तक
किसी मंदिर के अंदर क्या है
मैंने नहीं देखा,
सुनो
रुको
मुझे गोली न मारो
भाई
तुम्हें तुम्हारे मजहब का वास्ता
मत तराशो
अपने चाकू मेरे सीने पर,
जाने दो मुझे
मुझे
तरकारियां ले जानी हैं
मां
रोटिया बेल रही होंगी!
पेशावर हमले पर यह कविता हमें आज तक के पाठक अमित आनंद ने भेजी है. आप भी कविताएं या कहानियां लिखते हैं तो उसे booksaajtak@gmail.com पर भेज सकते हैं.