प्रभात प्रकाशन एक साथ 352 नई किताबें रिलीज करने जा रहा है. इनमें 298 किताबें हिंदी की और 54 किताबें अंग्रेजी की हैं.
इनमें तीन किताबें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी हैं. इसके अलावा डॉ राजेंद्र प्रसाद की महात्मा गांधी पर लिखी दो किताबें भी शामिल हैं. इसके अलावा कई रचनाकारों की फिक्शन, राजनीति, धर्म, दर्शन, आत्मकथा और राजनीति विज्ञान पर आधारित किताबें शामिल हैं.
किताबें प्रभात प्रकाशन की वेबसाइट पर बुक कराई जा सकती हैं.