scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी का कविता संग्रह हुआ प्रकाशित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कविता लिखने के भी शौकीन हैं. पीएम मोदी की साल 2007 में गुजराती में लिखी कविताओं को अब मध्यप्रदेश बीजेपी की पत्रिका 'चरैवेति' में छापा गया है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कविता लिखने के भी शौकीन हैं. पीएम मोदी की साल 2007 में गुजराती में लिखी कविताओं को अब मध्यप्रदेश बीजेपी की पत्रिका 'चरैवेति' में छापा गया है.

कविताओं को लिखे जाने के 7 साल बाद इसे हिंदी में विकल्प प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. इस काव्य संग्रह में कुछ कविताएं 'चरैवेति' में ली गई हैं. मोदी का गुजराती में काव्य संग्रह 'आंख आ धन्य छे' पहले ही छप चुका है.

मध्यप्रदेश की पत्रिका 'चरैवेति' के संपादक जयराम शुक्ला ने कहा, 'मोदी जी की कविताओं में सौंदर्य, प्रेम, श्रम, संकल्प, समर्पण है. मोदी जी का प्रस्तुतीकरण है व्यक्तिव्त का प्रखर लीडर. लौह में तपा हुआ है, एक कवि ह्रदय झलकता है. इसमें राष्ट्रवाद भी है.' आगे पढ़िए पीएम मोदी की एक मशूहर कविता.

Advertisement

जिन क्षणों में मुझे तुम्हारे होने का अहसास हुआ है
मेरे दिमाग के शांत हिमालयी जंगल में
एक वन अग्नि धधक रही है
गंभीरता से उठती हुई
जब मैं अपनी आंखें तुम पर रखता हूं
मेरे मस्तिष्क की आंख में एक पूर्ण चंद्रमा उदय होता है
और मैं संपूर्ण पुष्पित चंदन के वृक्ष से झरती महक से भर जाता हूं
और तब जब आखिरी बार हम मिले थे
मेरे होने का पोर-पोर एक अतुलनीय महक से भर गया था
हमारे अलगाव ने
मेरे जीवन के आनंद के सभी शिखरों को पिघला दिया था
जो मेरे देह को झुलसाती है और
मेरे सपनों को राख में बदल देती है

Live TV

Advertisement
Advertisement