scorecardresearch
 

अपने राम और आज के राम में कितना फर्क?

अगर भगवान राम में आस्था है या उनका किरदार पसंद है तो शुक्रवार को एक चर्चा आपके इंतजार में है. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में 'अदब 12' सीरीज के अंतर्गत 'अपने राम, आज के राम' विषय पर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Advertisement
X
Ram Katha
Ram Katha

अगर भगवान राम में आस्था है या उनका किरदार पसंद है तो शुक्रवार को एक चर्चा आपके इंतजार में है. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में 'अदब 12' सीरीज के अंतर्गत 'अपने राम, आज के राम' विषय पर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Advertisement

कार्यक्रम में रामकथा के मर्मज्ञ नरेंद्र कोहली और पत्रकार और लेखिका वर्तिका नंदा मौजूद रहेंगी. यह कार्यक्रम वाणी प्रकाशन, ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर और इंडिया टुडे डिजिटल ग्रुप की साझा पेशकश है.

कार्यक्रम: 'अपने राम, आज के राम' पर चर्चा
मेहमान: नरेंद्र कोहली, वर्तिका नंदा
जगह: ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर, N- 81 कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
समय: 17 अक्टूबर, शाम 6 बजे

 

Advertisement
Advertisement