क्या आप बच्चों की सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक सीरीज का नाम जानते हैं? अगर नहीं, तो हम बताते हैं. 'डायरी ऑफ ए विंपी किड' सीरीज पूरी दुनिया में बच्चों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताबों में शामिल है. इस सीरीज की दसवीं किताब 'ओल्ड स्कूल' को हाल ही में पूरी दुनिया में लॉन्च किया गया. 'डायरी ऑफ ए विंपी किड' के लेखक जेफ किनी हैं.
ये किताब दुनिया के 90 देशों में मिलती है. किताब की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसका 48 भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है. भारत में इस सीरीज की किताब 2008 से मिल रही हैं, तब से लेकर अब तक करीब किताब की 20 लाख से ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं.
किताब का प्रकाशन पफिन ने किया है. इस पेपरबैक किताब की ऑनलाइन कीमत 279 रुपये है.