साहित्य के शौकीन हैं तो छत्तीसगढ़ की राजधानी आपके इंतजार में है. 12 दिसंबर, दिन शुक्रवार से रायपुर साहित्य महोत्सव शुरू हो रहा है. 14 तारीख तक चलने वाले कार्यक्रम में साहित्य और सिनेमाई जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी.
इनमें केदारनाथ सिंह, विनोद कुमार शुक्ल, निदा फाजली, हंसल मेहता, नादिरा बब्बर, शेखर सेन, नगीन तनवीर, विनय पाठक और सुभाष घई जैसे नाम शामिल हैं. साहित्य महोत्सव में अलग-अलग सेशन होंगे.
इनमें एक सेशन कवि गजानन माधव मुक्तिबोध पर भी है.
इसके अलावा बदलते परिवेश में व्यंग्य और लोकतंत्र और साहित्य जैसे विषयों पर भी बात होगी.
देखें, साहित्य महोत्सव के पूरे कार्यक्रम की जानकारी
पहला हिस्सा
दूसरा हिस्सा
तीसरा हिस्सा
चौथा हिस्सा
पांचवा हिस्सा