अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो चुनिंदा सुपर बाजारों से रोजमर्रा के सामान के साथ किताबें भी खरीद सकते हैं. हिंदी का मशहूर राजकमल प्रकाशन अपनी किताबें डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर भी बेच रहा है.
प्रकाशन ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के ब्रांड 'सन एग्रीफ्रेश' के साथ मिलकर उनके डिपार्टमेंटल स्टोर्स में अपना बुकशेल्फ भी लगाया है. यानी अब खाने-पीने की ऑर्गेनिक चीजों के साथ साहित्य भी एक छत के नीचे से खरीदा जा सकेगा.
राजकमल प्रकाशन के ब्रांड एंड मार्केटिंग विभाग के निदेशक अलिंद महेश्वरी ने बताया कि साहित्य की दुनिया में यह एक नया प्रयोग है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सन एग्रीफ्रेश के 10 स्टोर्स में राजकमल प्रकाशन की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं. बाद में इसे 70 स्टोर्स तक ले जाने की योजना है.
इनमें ईस्ट दिल्ली में विवेक विहार और यमुना विहार, साउथ दिल्ली के सफदरगंज एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश-1, ईस्ट आफ कैलाश, जनकपुरी, सरस्वती विहार और मयूर विहार का सन एग्रीफ्रेशसुपर बाजार शामिल है. इन बुकशेल्फ में किताबों की बड़ी रेंज होगी. इनमें मुंशी प्रेमचंद, बाबा नागार्जुन, राही मासूम रजा, मनोहर श्याम जोशी से लेकर गुलजार, जावेद अख्तर, काशीनाथ सिंह और राजेश जोशी समेत तमाम बड़े रचनाकारों की किताबें होंगी.
अलिंद ने बताया कि डिपार्टमेंटल स्टोर में जैसे दूसरी वस्तुओं की खरीद पर विशेष छूट दी जाती है उसी तरह यहां से किताबें खरीदने पर भी विशेष छूट मिलेगी.