अगर बुधवार को वक्त हो तो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर पहुंचें. यहां मशहूर पत्रकार रवीश कुमार की किताब 'रवीशपंती' और किस्सागो नीलेश मिसरा की संपादित 'बस, इतनी सी थी ये कहानी' का लोकार्पण किया जाएगा.
इसके साथ ही साहित्यप्रेमी इन दोनों हस्तियों से बातचीत का लाभ भी उठा सकेंगे. कार्यक्रम में सान्निध्य इंडिया टुडे (डिजिटल) के एसोसिएट संपादक सौरभ द्विवेदी का रहेगा. वाणी प्रकाशन, ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर और इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की साझा पेशकश 'अदब 12' के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
क्या: रवीश कुमार और नीलेश मिसरा की किताबों का लोकार्पण
जगह: ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर, एन 81 कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001
दिन: 17 दिसंबर, दोपहर 2 बजे