scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा हिन्दी में लॉन्च

पिछले साल नवंबर में जारी होने के बाद से बिक्री के कई रिकार्ड तोड़ चुकी चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ अब हिन्दी के पाठकों के लिये भी उपलब्ध होगी और ‘मेरी आत्मकथा’ शीर्षक से यह किताब अगले महीने बाजार में मिलेगी.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

पिछले साल नवंबर में जारी होने के बाद से बिक्री के कई रिकार्ड तोड़ चुकी चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ अब हिन्दी के पाठकों के लिये भी उपलब्ध होगी और ‘मेरी आत्मकथा’ शीर्षक से यह किताब अगले महीने बाजार में मिलेगी.

Advertisement

हिन्दी संस्करण का विमोचन मंजुल प्रकाशन समूह ने दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में किया. यह किताब एक मार्च से बुक स्टोर्स पर मिलेगी.

इसका हिन्दी में अनुवाद डॉक्टर सुधीर दीक्षित ने किया है. मंजुल प्रकाशन समूह इसके तमिल संस्करण को 20 मार्च को लांच करेगा. इस किताब में सचिन के बचपन, कैरियर के उतार चढ़ावों, यादगार पारियों से लेकर विदाई तक का जिक्र है.

Advertisement
Advertisement