scorecardresearch
 

कहानियों में प्यार के तराने सुना गए दिव्य प्रकाश दुबे

कहानियां लिखने के लिए दिल का टूटना जरूरी होता है, जो लोग दिल तोड़ देते हैं वो कहां लिख पाते हैं.

Advertisement
X
कहानीकार सत्य प्रकाश दुबे [फोटो-आजतक]
कहानीकार सत्य प्रकाश दुबे [फोटो-आजतक]

Advertisement

इंसान तभी मुकम्मल होता है जब उसका नाम ही उसका एड्रेस हो जाए, जैसे अमिताभ बच्चन. मुंबई में कोई ऐसा नहीं है कि जो उनका घर नहीं जानता हो. ये बातें कहीं कहानीकार दिव्य प्रकाश दुबे ने. वह कहानियां सत्र में भाग लेने पहुंचे थे. इस सत्र का संचालन नेहा ने किया.  

दिव्य ने बताया कि वह एक बार मुंबई के पृथ्वी थियेटर गए थे, उन्होंने कैब बुक की. टैक्सी वाला जगह नहीं खोज पाया तो उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन जी के घर के पास तक आ जाओ. वह कैब लेकर आ गया उसमें एक लड़की बैठी थी. उन्होंने फोन ऑफ किया और फेंकने लगे कि कि मैंने अमित जी से कह दिया कि स्क्रिप्ट में बदलाव नहीं करुंगा. फोन काटने के बाद लड़की ने पूछा कि आप लिखते हैं, लिंक भेज देंगे. लड़की ने बाद में कहा कि वह अमिताभ का सोशल मीडिया हैंडल करती है और अमिताभ 10 दिन से बाहर हैं. हां अगर उसे कहानी पसंद आई तो वह अमिताभ तक किताब जरूर पहुंचा देगी.

Advertisement

एक पर्ची भेज दिया होता तो शादी में जरूर आता

फिर उन्होंने सुजाता के बारे में कहानी सुनाई जिससे पहले दिन देखकर कॉफी वाला इंस्टैंट प्यार हो गया था. मैंने अपना परिचय दिया, सहेलियों ने घूरा और तुमने कहा कि मैं क्या करूं, सारी सहेलियां एक साथ हंस दीं. इस्टैंट कॉफी वाला प्यार उबाल मारता रहा. एक दिन तुम मेरी सीट पर आकर बैठ गई. एक पर्ची पर लिखा सॉरी और भेजा तुमने पर्ची फाड़ दी. 10 मिनट बाद तुमने दूसरी पर्ची भेजी और लिखा इट्स ओके. फिर मैंने लिखा कि एक कॉफी हो जाए, फिर एक पर्ची पर लिखा कि सहेलियों को मत लाना. हम दोनों जोर से हंसे और दोनों को क्लास से बाहर कर दिया गया. आज जब तुम्हारी शादी का ईमेल आया तो वह सबकुछ याद आ गया. एक पर्ची पर लिखकर भेज दिया होता तो तुम्हारी शादी में जरूर आता.

पिताजी का प्यार

क्लास टीचर पिता की आखिरी उम्मीद होती है 20 में से 19 नंबर मिले. अगले दिन क्लास टीचर से मिलने पिताजी पहुंच गए लेकिन जैसे ही मीना मैडम को देखा तो उन्हें प्यार हो गया. मैंने बाद में टॉप किया, इसकी पार्टी में मीना मैडम भी गईं और उन्होंने वहीं पर अपनी शादी कार्ड पिताजी को दिया. पिताजी ने तबसे मसाला डोसा नहीं खाया. इसके बाद दिव्य प्रकाश दुबे ने एक लेटर भी पढ़कर सुनाया जो काफी फेमस हुआ है.

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Live TV

Advertisement
Advertisement