- साहित्य आजतक 2019 की शुरुआत
- 3 दिन तक चलेगा साहित्य आजतक
- दिग्गज साहित्यकार सुनाएंगे किस्से
साहित्य का सबसे बड़ा महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019' का आगाज हो गया है. साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति का यह जलसा आज से 3 नवंबर तक चलेगा. शुक्रवार सुबह साहित्य आजतक का आगाज छायावादी युग के प्रसिद्ध कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की वाणी वंदना से हुआ, कलाकारों ने '...वर दे वीणावादिनी वर दे' को गुनगुनाया. साहित्य आजतक कार्यक्रम का आयोजन इस बार भी दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में किया गया है.
साहित्य आजतक की पूरी कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें...
तीन दिन तक चलने वाले साहित्य के महाकुंभ साहित्य आजतक में कला, साहित्य, संगीत, संस्कृति और सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं. बता दें कि साल 2016 में पहली बार 'साहित्य आजतक' की शुरुआत हुई थी. साहित्य आजतक कार्यक्रम के आयोजन का यह चौथा साल है.
इस बार साहित्य आजतक में कई और भारतीय भाषाओं के दिग्गज लेखक भी आ रहे हैं. जिनमें हिंदी, उर्दू, भोजपुरी, मैथिली, अंग्रेजी के अलावा, राजस्थानी, पंजाबी, ओड़िया, गुजराती, मराठी, छत्तीसगढ़ी जैसी भाषाएं और कई बोलियां शामिल हैं.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें....1 नवंबर- पहले दिन का कार्यक्रम 11.45-12.00सरस्वती वंदना के साथ साहित्य आजतक का आगाज
12.00-13.00सूफी संगीत के दिग्गज कैलाश खेर बिखेरेंगे सुर.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा क्षेत्र में आई क्रांति पर करेंगे बात.
13.00-14.00 कृष्णा और नामवर के नाम सत्र में मशहूर लेखक और कवि अशोक वाजपेयी, निर्मला जैन और गगन गिल शामिल होंगे. जो प्रतिष्ठित आलोचक नामवर सिंह और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका कृष्णा सोबती को याद करेंगे.
14.00-15.00हंसते-हंसते दम निकले सत्र में लेखक और कवि अशोक चक्रधर, सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, सुनील जोगी अपनी कविताएं पेश करेंगे.
15.00-16.00लेखक और अभिनेता अनुपम खेर अपनी आत्मकथा पर बात करेंगे.
16.00-17.00कवि सम्मेलन में मशहूर कवि कुमार विश्वास अपनी कविताओं से समा बांधेंगे.
17.00-17.30बापू के नाम सत्र में सिंगर विद्या शाह शामिल होंगे.
18.45-19.30तबला वादक निखिल परालिकर की परफॉर्मेंस.
20.30-21.30एक शाम सूफियाना संगीत के नाम सत्र में निज़ामी ब्रदर्स की जुगलबंदी
साहित्य आजतक 2019 में शामिल ले रहे अतिथियों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें....2 नवंबर- दूसरे दिन का कार्यक्रम 11.00-11.45भोजपुरी स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी के भोजपुरियां संगीत से होगी शुरुआत.
11.45-12.30एक्टर और अभिनेता आशुतोष राणा अपनी कविताओं से युवाओं में जोश भरेंगे.
12.30-13.15सब बढ़िया है सत्र में गीतकार वरुण ग्रोवर बांधेंगे समा.
13.15-02.00अभिनेता और कवि शैलेश लोढ़ा अपनी राय साझा करेंगे.
02.00-02.45हमको सिर्फ तुमसे प्यार है सत्र में गीतकार समीर अपने गीतों से युवाओं को क्रेजी करेंगे.
02.45-03.30गीतकार मालिनी अवस्थी की लोक गायिकी.
03.30-04.15लेखर और गीतकार प्रसून जोशी मंच पर होंगे.
04.15-05.00साहित्य के यंगिस्तान सत्र में लेखक सत्य व्यास और दिव्य प्रकाश दुबे शिरकत करेंगे.
05.00-06.00इरशाद कामिल की बैंड परफॉर्मेंस.
06.00-08.00सौरभ शुक्ला का चर्चित नाटक 'बर्फ' और नाटक 'अकबर द ग्रेट नहीं रहे' रंग मंच की खास प्रस्तुति.
08.00-09.00रुहानी सिस्टर्स की कव्वाली.
3 नवंबर- तीसरे दिन का कार्यक्रम 11.00-12.00ऐसी लागी लगन फेम अनूप जलोटा अपनी धुन छेड़ेंगे.
12.00-12.45कवि अशोक वाजपेयी, लेखक और पत्रकार राहुल देव, लेखर पुष्पेश पंत मंच पर होंगे.
12.45-01.30कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर अपना गायन पेश करेंगे.
01.30-02.30सिंगर पंकज उधास अपने गानों से समा बांधेंगे.
02.30-03.30यह देश है वीर जवानों का सत्र में कवि हरिओम पवार, राहुल अवस्थी, विनीत चौहान अपने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत करेंगे.
03.30-04.15लेखक और फिल्मकार इम्तियाज अली अपने अनुभव साझा करेंगे.
04.15-05.00गीतकार हंस राज हंस अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे.
05.00-05.30गीतकार स्वानंद किरकिरे महफिल जमाएंगे.
05.30-06.00गीतकार और संगीतकार विद्या शाह और लेखर यतींद्र मिश्र मंच पर अपने अनुभव साझा करेंगे.
06.00-08.00मुशायरा में शायर वसीम बरेलवी, राहत इंदौरी, नवाज देवबंदी, अभिषेक शुक्ला, एस आर जीशान नियाजी, कुंवर रंजीत चौहान शिरकत करेंगे.
08.00-09.00सिंगर शुभा मुद्गल का गायन