नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी ने आज युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. हिंदी के लिए युवा पुरस्कार अतुल कुमार राय के उपन्यास 'चाँदपुर की चंदा' को और अंग्रेज़ी के लिए अनिरुद्ध कानिसेट्टी की पुस्तक 'लॉर्ड्स ऑफ़ द डेक्कन: सदर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्याज़ टु द चोलाज़', पंजाबी के लिए संदीप के कविता-संग्रह चित्त दा जुगराफिया तथा उर्दू के लिए तौसीफ़ बरेलवी के कहानी-संग्रह ज़हन ज़ाद को पुरस्कृत किया गया है.
साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में अकादेमी के कार्यकारी मंडल ने आज युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा की. बैठक में 20 युवा लेखकों की पुस्तकों के लिए पुरस्कार 2023 अनुमोदित किए गए. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार हेतु चुना है. मैथिली, मणिपुरी और संस्कृत भाषा के युवा पुरस्कार बाद में घोषित किए जाएंगे. इस वर्ष ओड़िआ भाषा में पुरस्कार की घोषणा नहीं की गई है.
पूरी सूचीः
ये पुरस्कार उन पुस्तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्कार वर्ष के तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष के अंतिम पाँच वर्षों में अर्थात् 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के मध्य प्रथम बार प्रकाशित हुई हैं. विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50,000/- रुपए की सम्मान राशि, बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे.