scorecardresearch
 

साहित्योत्सव 2019: 8 को मिला भाषा सम्मान, साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता आज होंगे सम्मानित

प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्म भूषण सम्मान प्राप्त प्रख्यात लेखक, दार्शनिक, शिक्षाविद् एवं राज्यसभा के पूर्व संसद सदस्य मृणाल मिरी ने राजधानी दिल्ली में अकादेमी के रवींद्र भवन परिसर में किया.

Advertisement
X
उद्घाटन प्रख्यात लेखक एवं राज्यसभा के पूर्व संसद सदस्य मृणाल मिरी ने किया.
उद्घाटन प्रख्यात लेखक एवं राज्यसभा के पूर्व संसद सदस्य मृणाल मिरी ने किया.

Advertisement

साहित्य अकादेमी अपने वार्षिक उत्सव 'साहित्योत्सव 2019' को मना रही है. इसका आगाज साहित्य अकादेमी की प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुआ. इस प्रदर्शनी में अकादेमी की वर्षभर की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्म भूषण सम्मान प्राप्त प्रख्यात लेखक, दार्शनिक, शिक्षाविद् एवं राज्यसभा के पूर्व संसद सदस्य मृणाल मिरी ने राजधानी दिल्ली में अकादेमी के रवींद्र भवन परिसर में किया.

इस अवसर पर मृणाल मिरी के साथ साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार, साहित्य अकादेमी के महत्तर सदस्य और ओड़िया और अंग्रेजी के प्रतिष्ठित लेखक मनोज दास, साहित्य अकादेमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक, सचिव के. श्रीनिवासराव एवं विभिन्न भारतीय भाषाओं के संयोजक भी उपस्थित थे.

साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने अकादेमी की प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में जहां पिछले वर्ष की प्रमुख गतिविधियों को दर्शाया गया है, वहीं महात्मा गाँधी के 150वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष कॉर्नर बनाया गया है. इस कॉर्नर में महात्मा गाँधी द्वारा लिखित और उन पर लिखी गई लगभग 700 पुस्तकें प्रदर्शित की जा रही हैं. अकादेमी सचिव ने आने वाले दिनों में साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों विशेषकर अखिल भारतीय आदिवासी लेखिका सम्मिलन और ट्रांसजेंडर कवि सम्मिलन के बारे में भी जानकारी दी.

Advertisement

साहित्य अकादेमी की वर्ष 2018 की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए  के. श्रीनिवासराव ने बताया कि पिछले वर्ष अकादेमी द्वारा 501 साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नागालैंड, मिजोरम, अंडमान और निकोबार में पहली बार कार्यक्रम आयोजित किए गए. अकादेमी ने बीते साल 493 पुस्तकें प्रकाशित कीं साथ ही 197 से ज्यादा पुस्तक मेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान अकादेमी द्वारा पुस्तकों की बिक्री राशि 4.25 करोड़ रुपए रही.

प्रदर्शनी के बाद साहित्य अकादेमी भाषा सम्मान अर्पण समारोह भी रवींद्र भवन परिसर में  आयोजित हुआ. साहित्य अकादेमी द्वारा 'भाषा सम्मान' कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण, संवर्धन और प्रोत्साहन में उल्लेखनीय योगदान करने वाले विद्वानों/लेखकों को प्रदान किए जाते हैं. इस वर्ष कालजयी एवं मध्यकालीन साहित्य के लिए भाषा सम्मान से पुरस्कृत लेखक हैं - योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण' (उत्तरी क्षेत्र), गगनेंद्र नाथ दाश (पूर्वी क्षेत्र), शैलजा शंकर बापट (पश्चिमी क्षेत्र) तथा कोशली-संबलपुरी के लिए प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, हलधर नाग, पाइते भाषा के लिए एच. नेंगसाङ और हरियाणवी के लिए हरिकृष्ण द्विवेदी एवं शमीम शर्मा.

साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार ने भाषा सम्मान प्रदान करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि भाषाओं को लेकर हमारी स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण भी है और भाग्यशाली भी. क्योंकि एक तरफ जहां हमारे देश में चार हज़ार से ज्यादा भाषाएं एवं बोलियां हैं, वहीं कुछ दिनों के अंतराल में कुछ भाषाएं हमारे बीच से गायब होती जा रही हैं. कार्यक्रम का समाहार वक्तव्य साहित्य अकादेमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने दिया. उन्होंने कहा कि देश की भाषा विविधता हमारे लिए एक काल पात्र की तरह है, जिसमें ज्ञान के हज़ारों पन्ने सुरक्षित हैं. यह वह ज्ञान है जो हमारे पूर्वजों ने सदियों से अपने अनुभवों के आधार पर तैयार किया है.

Advertisement

स्वागत भाषण में अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने कहा कि अकादेमी के लिए हर भाषा महान है और उसको बचाना उसका कार्य. साहित्य अकादेमी इन पुरस्कारों के जरिए अलिखित और बातचीत भाषाओं/बोलियों को बचाने का प्रयास कर रही है. भाषा सम्मान प्राप्त करने के बाद पुरस्कृत रचनाकारों ने पाठकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए. सभी का मानना था कि नई पीढ़ी को अधिक सजगता से उनका साथ देकर इन भाषाओं को बचाना होगा.

'साहित्योत्सव' के पहले दिन ही अखिल भारतीय आदिवासी लेखिका सम्मिलन आयोजित किया गया, जिसकी विशिष्ट अतिथि प्रख्यात बाङ्ला लेखिका अनीता अग्निहोत्री थीं. इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए के. श्रीनिवासराव ने कहा कि आदिवासी साहित्य सबसे प्राचीन साहित्य है और इसको सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. अकादेमी इस तरह का आयोजन पहली बार कर रही है और आगे भी समय-समय पर ऐसे लोगों को मंच प्रदान करती रहेगी.

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में 36 भाषाओं की 43 आदिवासी लेखिकाएं अपनी रचना प्रस्तुत करेंगी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बैगा नृत्य की प्रस्तुति की गई. आज साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2018 का वितरण भी सायं 5.30 बजे कमानी सभागार में किया जाएगा. प्रख्यात ओड़िया लेखक और साहित्य अकादेमी के महत्तर सदस्य मनोज दास इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. प्रख्यात श्रीलंकाई लेखक और साहित्य अकादेमी के प्रेमचंद फ़ेलोशिप से सम्मानित सांतन अय्यातुरै समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे.

Advertisement
Advertisement