scorecardresearch
 

अकादमी अवॉर्ड लौटाने वाले मुनव्वर राना की वेबसाइट 'हैक', बोले- 'हमारी जिंदगी में चोर दरवाजा नहीं है

हाल ही में अपना साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने वाले शायर मुनव्वर राना की वेबसाइट हैक हो गई है. मुनव्वर ने रविवार को एक लाइव टीवी शो के दौरान अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया था.

Advertisement
X
Munawwar Rana
Munawwar Rana

हाल ही में अपना साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने वाले शायर मुनव्वर राना की वेबसाइट हैक हो गई है. मुनव्वर ने रविवार को एक लाइव टीवी शो के दौरान अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं और हत्याओं के विरोध के तौर पर अब तक करीब 30 रचनाकार अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने का ऐलान कर चुके हैं. मुनव्वर ने रविवार को एक टीवी शो में अवॉर्ड वापसी का ऐलान किया था. देश में संवैधानिक मूल्यों के हृास से आहत लोगों ने इसका स्वागत किया था लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद बीजेपी समर्थकों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया था.

'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा, 'हमें नहीं पता कि वे कौन लोग हैं.' मुनव्वर ने इस मौके पर अपने अंदाज़ में एक शेर भी पढ़ा कि, 'हमें मालूम है महफूज कुछ हम भी नहीं लेकिन/हमारी जिंदगी में चोर दरवाजा नहीं होता.'

इसी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा, 'कदम बढ़ाने में खतरा है जान का लेकिन/ मैं लौटता हूं तो सारा वक़ार जाता है.'

Advertisement

मुनव्वर राना का सोशल मीडिया और वेबसाइट संभालने वाले जिया उल इस्लाम ने बताया कि सोमवार देर रात से वेबसाइट काम नहीं कर रही है. उस पर 'स्पेशल कैरेक्टर्स' में कुछ लिखा आ रहा था और कुछ अडल्ट कंटेंट भी था, जिसे हमने तुरंत बदलवाकर फिलहाल वेबसाइट 'टेंपरेरी डाउन' करवा ली है. वेबसाइट का सारा कंटेंट खो सकता है.

उन्होंने बताया, 'जब से बाबा (मुनव्वर) ने अवॉर्ड लौटाया वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या बहुत बढ़ गई थी. हमने सर्विस प्रोवाइडर से बात की है, उन्होंने कम से कम 48 घंटे का समय मांगा है. अभी तक पता नहीं लग पाया है कि वेबसाइट किसने हैक की. रिकवर करने की कोशिश जारी है.'

Advertisement
Advertisement