दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी ने पिछले तीन वर्षों के हिंदी अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के लोकप्रिय एंकर सईद अंसारी को वर्ष 2024-25 का हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया है. उन्हें ये सम्मान इलेक्ट्रोनिक मीडिया कैटेगरी में मिला है.
इन पुरस्कारों की घोषणा हिंदी अकादमी दिल्ली के अध्यक्ष और दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की. पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है. हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा ने कहा,' इन पुरस्कारों की घोषणा से देश में हिंदी अकादमी दिल्ली का मान बढ़ेगा.
सईद अंसारी को इससे पहले ENBA का सर्वश्रेष्ठ एंकर अवॉर्ड, BCS रत्न बेस्ट एंकर अवॉर्ड, नारद पुरस्कार जैसे तमाम अवॉर्ड मिल चुके हैं. सईद अंसारी पत्रकार, एंकर, रिपोर्टर के साथ-साथ रेडियो जॉकी भी रहे हैं. उन्होंने सैकड़ों डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाई हैं.
सईद साहित्य प्रेमी पत्रकार हैं. इंडिया टुडे पत्रिका और देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख छपते रहते हैं. वे कई सौ पुस्तकों की समीक्षा कर चुके हैं. देशभर के विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सईद अंसारी को मीडिया विशेषज्ञ और वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता है.
मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री धारी सईद अंसारी ने क्रिएटिव राइटिंग में भी दो साल का डिप्लोमा किया है. सईद माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अध्ययन बोर्ड के सदस्य हैं. उनको अब एमिटी यूनिवर्सिटी ने मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है.