राजकमल प्रकाशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित मशहूर साहित्यकार बद्री नारायण की पुस्तकों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. यह गोष्ठी 'हिन्दुत्व का मोहिनी मंत्र' और 'दलित वीरांगनाएं एवं मुक्ति की चाह' पुस्तकों पर केंद्रित है.
इस गोष्ठी में वक्ता के तौर पर प्रख्यात राजनीतिशास्त्री और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में रेक्टर सुधा पई और सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री व समाज वैज्ञानिक प्रदीप भार्गव मौजूद होंगे.
यह गोष्ठी राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस स्थित साहित्य अकादमी सभागार में 24 दिसंबर 2014 को शाम 5 बजे से आयोजित की जाएगी.
साभार- राजकमल प्रकाशन