scorecardresearch
 

प्यार की मीठी सी कहानी सुनाएगा 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का ये टीजर

लड़प्पन के दिनों में अगर आपने भी किसी से इश्क किया है तो आपके दिल और चेहरे पर 'इश्किया यादों' के मिक्सचर के साथ मुस्कान देने के लिए 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' किताब फिर से हाजिर है.

Advertisement
X
'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का टीजर हुआ लॉन्च
'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का टीजर हुआ लॉन्च

लड़प्पन के दिनों में अगर आपने भी किसी से इश्क किया है तो आपके दिल और चेहरे पर 'इश्किया यादों' के मिक्सचर के साथ मुस्कान देने के लिए 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' किताब फिर से हाजिर है.

Advertisement

फिल्मों और इंग्लिश किताबों की तरह ही अब हिंदी किताबों के लेखकों ने प्रचार के लिए टीजर और ट्रेलर की राह अपनाई है. इसी क्रम में 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का हाल में टीजर रिलीज हुआ है. 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' किताब का ये दूसरा संस्करण है.

पढ़िए 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का बुक रिव्यू

आशीष चौधरी की लिखी 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' किताब को पाठकों ने काफी पसंद किया था. आज के जमाने की समझ आने वाली शैली में लिखी 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' किताब की सफलता को देखते हुए हिंद युग्म प्रकाशन ने इसके नए संस्करण को छापने का फैसला किया है. 302 पेज की इस किताब की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. किताब की कीमत 150 रुपये है. किताब ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध है.

आगे देखिए 'कुल्फी एंड कैपुचिनो' का टीजर

Advertisement
Advertisement