scorecardresearch
 

गीता को उर्दू शायरी में उतारने वाले शायर अनवर जलालपुरी को यश भारती पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी को प्रदेश के सर्वोच्च पुरस्कारों में शामिल यश भारती से सम्मानित करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Anwar Jalalpuri
Anwar Jalalpuri

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उर्दू के मशहूर शायर अनवर जलालपुरी को प्रदेश के सर्वोच्च पुरस्कारों में शामिल यश भारती से सम्मानित करने का ऐलान किया है.

Advertisement

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले जलालपुरी ने मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास उन्हें अपनी चर्चित पुस्तक उर्दू शायरी में गीता भेंट की. मुख्यमंत्री ने उनकी पुस्तक की सराहना करते हुए अनवर जलालपुरी का यश भारती पुरस्कार देने की घोषणा की.

यश भारती सम्मान में 11 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा. गौरतलब है कि अनवर जलालपुरी मशहूर शायर होने के साथ-साथ उर्दू हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के अच्छे जानकार है और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुशायरों और कार्यक्रमों का अकसर संचालन भी करते हैं.

Advertisement
Advertisement