scorecardresearch
 

पहला ऑनलाइन रोमांस फेस्टिवल 'Hey बसंत', गुलाब से नहीं किताब मनाइए वैलेंटाइन डे

इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार गुलाब से नहीं किताब से कीजिए. वाणी प्रकाशन 'बुक फेयर' में भारत का पहला ऑनलाइन रोमांस फेस्टिवल ‘Hey बसंत!’ शुरू करने जा रहा है. 14 फरवरी 2015 को लाल चौक, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में शाम 4 बजे लोकार्पित किया जा रहा है.

Advertisement
X
Hey Basant Vani Prakashan
Hey Basant Vani Prakashan

इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार गुलाब से नहीं किताब से कीजिए. वाणी प्रकाशन 'बुक फेयर' में भारत का पहला ऑनलाइन रोमांस फेस्टिवल ‘Hey बसंत!’ शुरू करने जा रहा है. 14 फरवरी 2015 को लाल चौक, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में शाम 4 बजे लोकार्पित किया जा रहा है.

Advertisement

यह कार्यक्रम दुनिया में पलती, फलती-फूलती प्रेम कहानियों को एक धागे में पिरोने की शुरुआत है. प्यार के अद्भुत अहसास को एहसासों को बांटने का अड्डा बनने की ओर अग्रसर है Hey बसंत! लाल रंग से जुड़ा प्रेम का प्रतीक लाल चौक प्रगति मैदान का केंद्र है.

इरशाद कामिल और नीलेश मिसरा भी होंगे मौजूद
रोमांस फेस्टिवल ‘Hey बसंत!’ के संरक्षक लोकप्रिय युवा कवि व गीतकार इरशाद कामिल होंगे और भारत के चहेते युवा 'याद शहर' फेम किस्सागो नीलेश मिसरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. नीलेश मिसरा इस शाम को अपनी परफॉर्मेंस से और भी रंगीन बनाएंगे.

‘Hey बसंत!’ के प्रमुख समर्थक 'न्यूज़हंट' रहेंगे. 'न्यूज़हंट' प्रमुख ख़बरों और भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों को पढ़ने की सुविधा देने वाला मोबाइल एप्प है. न्यूज़हंट के सीईओ वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस फेस्टिवल के प्रमुख समर्थक होने पर हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. प्रेम के इस उत्सव में भारतीय और वैश्विक प्रकाशक प्रेम लेखनी के माध्यम से एक साथ एक मंच पर पर आ सकेंगे.

Advertisement

50 कहानियों को मिलेगा इनाम
कार्यक्रम में ‘Hey बसंत!’ की वेबसाइट www.heybasant.com का लोकार्पण किया जाएगा. इस वेबसाइट पर लोग अपनी प्रेम कहानियों को कविता/कहानी/लघु उपन्यास के रूप में हिन्दी और अग्रेज़ी भाषा में भेज सकते हैं. बेहतरीन कहानियों को वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा. साथ ही 50 चयनित प्रेम कहानियों को वाणी प्रकाशन की ओर से हिन्दी व अंग्रेज़ी की पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा.

प्रत्येक मान्य रचना भेजने वाले लेखक को पुरस्कार सहयोगियों जबोंग डॉट कॉम,म्यन्त्रा डॉट कॉम, मेक माई ट्रिप आदि की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में भारत के लोकप्रिय युवा कवि व गीतकार इरशाद कामिल तथा भारत के चहेते युवा किस्सागो नीलेश मिसरा, वाणी प्रकाशन के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी व वाणी प्रकाशन की निदेशक, कॉपीराइट व अनुवाद विभाग से अदिति माहेश्वरी गोयल शामिल रहेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए vaniprakashan@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement