जिंदगी में जीत है तो हार भी है. खुशियों के साथ ऐसे कई मौके होते हैं जब लोगों को जिंदगी से निराशा होती है और वो हताश होकर आत्महत्या जैसा गलत कदम उठा लेते हैं. आगे जानिए अपनी लेखनी से जिंदगी जीने के तरीके सिखाने वाले उन लेखकों के बारे में, जिन्होंने जिंदगी की परेशानियों से तंग आकर खत्म कर दी अपनी जीवनलीला.
हंटर एस थॉमसन: 18 जुलाई 1937 को जन्मे थॉमसन अमेरिकी लेखक और पत्रकार थे. थॉमसन हेल्स एंजल्स, द रम डायरी, फियर एंड लोथिंग इन लेस, वेगास, कैंपेन ट्रेल 72, द कोर्स ऑफ लोनो के लिए जाने गए. थॉमसन ने 20 फरवरी 2005 को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सिल्विया प्लाथ: अपनी लेखनी के लिए पुलित्जर अवॉर्ड जीतने वाली सिल्विया परिवार की जिम्मेदारियों के बीच डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थीं. 27 अक्टूबर 1932 में जन्मी सिल्विया ने 11 फरवरी 1963 को घर की रसोई में आत्महत्या कर ली. सिल्विया ने द कोलोसुस एंड अदर पोएम्स और एरियल लिखी.
जेरार्ड डि नेरवल:
जेरार्ड दुनिया के मशहूर रोमेंटिक लेखकों में आज
भी शामिल हैं. दूसरों को मोहब्बत सिखाने वाले जेरार्ड की खुद की
लव लाइफ अच्छी नहीं रही. और 26 जनवरी 1855 को 46 साल
की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर लिया.
वर्जिनिया वूल्फ: टू द डॉल हाउस और मिसेज डैलूवे किताब के लिए
जाने जानी वालीं वूल्फ निजी जिंदगी में मानसिक समस्याओं से
परेशान थीं. 28 मार्च 1941 को 59 साल की उम्र में उन्होंने नदी में
कूदकर अपनी जान दे दी.
आर्थर कोस्टलर: डार्कनेस ऑफ नून लिखने वाले ऑर्थर का यूरोपियन साहित्य में बड़ा नाम है. ऑर्थर ने कई मशहूर उपन्यास लिखे. 1 मार्च 1983 को 77 साल की उम्र में उन्होंने ड्रग्स की ओवरडोज लेकर खुद की जान दे दी. उन्होंने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र कर दिया था कि वो ओवरडोज लेकर खुद की जान दे रहे हैं
व्लादिमीर मायाकोवसिकी: व्लादिमीर रशिया के लेखक और स्टेज
एक्टर थे. उन्होंने मशहूर कविताओं में ए क्लाउड एन ट्राउजर और
बैकबॉन फ्लूट शामिल हैं. परंपराओं को तोड़ने वाले व्लादिमीर ने 36
साल की उम्र में आत्महत्या कर जिंदगी की डोर तोड़ दी.
एरनेस्ट हेमिंग्वे: 1954 में नोबेल पुरस्कार और 1953 में पुलित्जर
अवॉर्ड जीतने वाले हेमिंग्वे की मौत काफी सालों तक रहस्यमयी रही.
उनकी मौत के 2 साल बाद उनकी पत्नी हेनरी एक टीवी इंटरव्यू में
बताया कि उनके पति की मौत 5 साल पहले 2 जुलाई 1961 को
सुसाइड करने की वजह से हुई थी.
सीजर पावेस: इटालियन लेखक सीजर इटली के मशहूर लेखक, कवि
और अनुवादक थे. उन्हें 20वीं सदी के बड़े लेखकों में शामिल किया
जाता है. खुद की निजी जिंदगी से परेशान होकर 27 अगस्त 1950
को एक होटल रूम में सुसाइड कर लिया.
युकियो मिसिमा: जापानी लेखक युकियो 20वीं सदी में यौन संबंधों,
खून, मौत जैसे विषयों पर लिखने के लिए जाने जाते थे. 1988 में
उन्हें प्रतिष्ठित मिसिमा अवॉर्ड दिया गया. युकियो को तीन बार
लिटरेचर नोबेल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. युकियो के बारे
में कहा जाता है कि 25 नवंबर 1970 को सुसाइड किए जाने से
एक साल पहले से वो आत्महत्या प्लान कर रहे थे.
एन्ने सेक्सटन: अपनी किताब लिव और डाई के लिए 1967 में पुलित्जर
अवॉर्ड जीतने वाली एन्ने ने 4 अक्टूबर 1974 को सुसाइड
कर लिया. एन्ने लंबे वक्त से डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थीं.