scorecardresearch
 
Advertisement

किताबों की बातें: राष्ट्रपति भवन की सैर कराती किताब

किताबों की बातें: राष्ट्रपति भवन की सैर कराती किताब

दिल्ली के रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन की विशालता और उसकी ऐतिहासिकता के बारे में अलग से क्या ही कहा जाए. देश का हर नागरिक एक बार इस महान इमारत की एक झलक पाना चाहता है. कुछ की ये इच्छा पूरी हो पाती है तो बहुत से लोग केवल तस्वीरों में इस महान इमारत को देख पाते हैं. ये तो हमसभी जाते ही हैं कि राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास व कार्यालय राष्ट्रपति भवन स्थित है. राष्‍ट्रपति भवन के निर्माण के पीछे एक लंबा इतिहास है. संक्षिप्‍त में कहें तो रायसीना हिल्‍स पर बना राज भवन देश का सबसे महत्‍वपूर्ण भवन है. यहां पर राष्‍ट्रपति का आवास और कार्यालय दोनो स्थित हैं. 1950 के पहले तक इसे वॉयसरॉय हाउस कहा जाता था और इस इलाके का नाम लुटियंस था. रायसीना हिल्‍स काफी उचाईं पर स्थित है, लगभग 18 मीटर. रायसीना हिल्‍स पर वॉयसरॉय हाउस बना हुआ था और अंग्रेजों का शासन वहीं से चल रहा था. 1911 में अंग्रेजों ने भारत की राजधानी कलकत्‍त (अब कोलकाता) से दिल्‍ली स्‍थानांतरित करने के लिए रायसीना हिल्‍स के बाकी के इलाके का अधिग्रहण किया और नये प्रशासनिक भवन बनाए गए. ये तो हो गई वो जानकारी जो इस ऐतिहासिक भवन के बारे में आसानी से उपलब्ध है और ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन 'किताबों की बातें’ के इस ऐपिसोड में फोटो बुक, 'लाइफ ऐट राष्ट्रपति भवन (Life at Rashtrapati Bhavan) के माध्यम से हम आपको राष्ट्रपति भवन के अंदर लेकर चल रहे हैं. इस फोटो बुक के मुख्य फोटोग्राफर हैं, वरिष्ठ फोटोग्राफर दिनेश खन्ना. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement