20वीं सदी की सबसे त्रासदीपूर्ण घटनाओं में से एक थी 'भारत का बंटवारा'. इस घटना में 2 लाख से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस दर्दनाक मंजर और भारत की आजादी की अंतर्कथा को दिलचस्प अंदाज में शब्दों में पियोरा है डोमिनीक लापियर और लैरी कॉलिन्स ने. वे लेखक हैं, एक ऐसी किताब के, जो हमेशा भारत के आजादी के इतिहास का सच बताएगी. जानिए इस किताब के बारे में.