किताबों की दुनिया के आज के एपिसोड में हम जिस किताब का जिक्र कर रहे हैं वो कई मायनों में खास है. खास इसलिए क्योंकि, इस एक किताब में दुनिया के कुछ बेहतरीन कवियों की रचनाओं का संकलन है. किताब का नाम है- ' न सीमाएं न दूरियां.' इसका संकलन हिंदी में कुंवर नारायण ने किया है. कुंवर नारायण को उनके रचनाकर्म के लिए दुनियाभर के बड़े पुरस्कार मिले हैं. इनमें रोम का प्रीमियो फेरोनिआ, पद्म भूषण और ज्ञानपीठ जैसे अवॉर्ड शामिल हैं. Today, we are talking about book 'Na Seemayen Na Dooriyan' in 'Kitaabon Ki Baatein' series. This book is the collection of beautiful poems of great poets from the world. It is written by Kunwar Narayan in hindi language. Watch Video.
Today, we are talking about book 'Na Seemayen Na Dooriyan' in 'Kitaabon Ki Baatein' series. This book is the collection of beautiful poems of great poets from the world. It is written by Kunwar Narayan in hindi language.