बिहार के मुज्जफरपुर एक जगह है. नाम है-चतुर्भुज स्थान. कुछ समय पहले इस कथित बदनाम मोहल्ले के बारे में किताब प्रकाशित हुई थी. किताब का नाम है-कोठागोई. किताब के लेखक है, प्रभात रंजन. प्रभात रंजन की इस किताब में चतुर्भुज स्थान से जुड़े कई किस्से हैं और ये किस्से तबके हैं जब चतुर्भुज स्थान को कोई बदनाम इलाका नहीं कहता था. ये इलाका उनका होता था जो गीत-संगीत के रसिया थे. जिन्हें अच्छा सुनना पंसद था और जिसमें अच्छा सुनने की सलाहियत भी थी.